दंतेवाड़ा: कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में लोग हाईटेक तरीके से लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला दंतेवाड़ा में सामने आया. चोरों ने कलेक्ट्रेट के बाहर लगे एटीएम मशीनों को निशाना बनाया. हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए और फरार हो गए.
एटीएम से चोरी की कोशिश: मुख्य सड़क पर स्थित एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश सोमवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई. एटीएम को लूटने चोर एटीएम के अंदर घुसे और मशीन के अंदर रखे नोटों के बंडल को हासिल करने मशीन तोड़ने की जुगत में लग गए. जब मशीन नहीं टूटी तो चोरों ने दूसरा ट्रिक आजमाते हुए गैस कटर मशीन के सहारे एटीएम को काटने की कोशिश की. इसी दौरान मशीन में आग लग गई और घबराकर चोर मौके से फरार हो गए.
अंतरराज्यीय ठग चढ़ा मुंगेली पुलिस के हत्थे, करोड़ों की ठगी मामले में था फरार
एटीएम से चोरी की कोशिश: एटीएम में चोरी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. मौके पर जाकर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. शहर में करीब 10 एटीएम मशीन अलग अलग जगहों पर है. लेकिन एटीएम की सुरक्षा में कोई भी गार्ड तैनात नहीं है.