दंतेवाड़ा: जिले के मांझीपदर मुरियापारा ने घरेलू हिंसा से जुड़ा मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी के बीते 15 दिनों से मायके में ही रह रही थी और वापस ससुराल नही आ रही थी. आरोपी पति इस बात पर इतना नाराज हुआ कि ससुराल में ही मौका पा कर उसने अपनी पत्नि की हत्या कर दी और फरार हो गया. Angry husband kills his wife in dantewada
दंतेवाड़ा टीआई अमित पटले ने जानकारी दी कि "आरोपी पति मनीराम भास्कर, जो कि नारायणपुर कुशलामा निवासी हैं. आरोपी की पत्नी मंजू भास्कर अपने मायके मांंझीपदर मुरियापारा आया हुआ था. लेकिन उसकी पत्नि मंजू बीते 15 दिनों से ससुराल नहीं जा रही थी. इस बात से नाराज पति ने मायके में रुकी पत्नी को लेने उसके घर पहुंच गया. जब वह ससुराल जाने के लिए नहीं मानी, तो धारदार हथियार से गला रेतकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने दंतेवाड़ा थाना में दर्ज करवाई. जिसके बाद आरोपी को उसके बहन के घर से जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी के मायके से नहीं आई पत्नि, नाराज पति ने मौत के घाट उतारा - घरेलू हिंसा
Angry husband kills his wife in dantewada दंतेवाड़ा जिले के मांझीपदर मुरियापारा ने घरेलू हिंसा की बजह से एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना परिजनों ने दंतेवाड़ा थाना में दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को उसके बहन के घर से जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
![पत्नी के मायके से नहीं आई पत्नि, नाराज पति ने मौत के घाट उतारा Angry husband kills his wife in dantewada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16648776-thumbnail-3x2-j.jpg?imwidth=3840)
दंतेवाड़ा: जिले के मांझीपदर मुरियापारा ने घरेलू हिंसा से जुड़ा मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी के बीते 15 दिनों से मायके में ही रह रही थी और वापस ससुराल नही आ रही थी. आरोपी पति इस बात पर इतना नाराज हुआ कि ससुराल में ही मौका पा कर उसने अपनी पत्नि की हत्या कर दी और फरार हो गया. Angry husband kills his wife in dantewada
दंतेवाड़ा टीआई अमित पटले ने जानकारी दी कि "आरोपी पति मनीराम भास्कर, जो कि नारायणपुर कुशलामा निवासी हैं. आरोपी की पत्नी मंजू भास्कर अपने मायके मांंझीपदर मुरियापारा आया हुआ था. लेकिन उसकी पत्नि मंजू बीते 15 दिनों से ससुराल नहीं जा रही थी. इस बात से नाराज पति ने मायके में रुकी पत्नी को लेने उसके घर पहुंच गया. जब वह ससुराल जाने के लिए नहीं मानी, तो धारदार हथियार से गला रेतकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने दंतेवाड़ा थाना में दर्ज करवाई. जिसके बाद आरोपी को उसके बहन के घर से जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.