ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: बारसूर थाना क्षेत्र से एक सक्रिय नक्सली गिरफ्तार - एंटी नक्सल अभियान

दंतेवाड़ा में पुलिस ने 1 सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धनीराम वेको साल 2015 से नक्सलियों के लिए काम कर रहा था.

Dantewada naxali arrest
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 7:29 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 1 सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बारसूर थाना क्षेत्र के हिरोलीपारा गांव के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई है. सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते ही जवानों ने घेराबंदी की. इस दौरान जवानों ने 1 सक्रिय नक्सली धनीराम वेको को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली साल 2015 से नक्सलियों के लिए काम कर रहा था. आरोपी आगजनी और लूटपाट जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है. आरोपी के पास से जवानों ने नक्सली बैनर पोस्टर, 4 टाइगर बम समेत दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया है.

पढ़ें-लोन वर्राटू अभियान: 4 इनामी समेत 32 नक्सलियों ने किया सरेंडर

शनिवार को दो नक्सलियों को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सली मोर्चे पर जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. रविवार को ही 4 इनामी सहित 32 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया है.4 महीने पहले शुरू किए गए लोन वर्राटू अभियान के तहत पिछले 4 महीने में 40 इनामी सहित 150 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. शनिवार को ही जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने दोनों नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद किया है.

दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 1 सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बारसूर थाना क्षेत्र के हिरोलीपारा गांव के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई है. सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते ही जवानों ने घेराबंदी की. इस दौरान जवानों ने 1 सक्रिय नक्सली धनीराम वेको को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली साल 2015 से नक्सलियों के लिए काम कर रहा था. आरोपी आगजनी और लूटपाट जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है. आरोपी के पास से जवानों ने नक्सली बैनर पोस्टर, 4 टाइगर बम समेत दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया है.

पढ़ें-लोन वर्राटू अभियान: 4 इनामी समेत 32 नक्सलियों ने किया सरेंडर

शनिवार को दो नक्सलियों को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सली मोर्चे पर जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. रविवार को ही 4 इनामी सहित 32 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया है.4 महीने पहले शुरू किए गए लोन वर्राटू अभियान के तहत पिछले 4 महीने में 40 इनामी सहित 150 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. शनिवार को ही जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने दोनों नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद किया है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.