ETV Bharat / state

सहदेव के बाद दंतेवाड़ा के भोगेंद्र का वीडियो वायरल, 4 साल पहले गाया था रैप सॉन्ग - Bachpan Ka Pyaar

सुकमा के सहदेव के बाद अब दंतेवाड़ा के एक बच्चे के रैप सॉन्ग का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बच्चे का नाम भोगेंद्र बघेल है और उसने यह गाना करीब 4 साल पहले गाया था.

video of bhogendra
भोगेंद्र का वीडियो
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:09 AM IST

दंतेवाड़ा: 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाने को कमाल के अदांज में गाने के बाद सुकमा का सहदेव रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया. सहदेव नक्सल प्रभावित इलाके से आता है और अब छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके से ही दो बच्चों का एक रैप सॉन्ग वायरल हो रहा है. इन बच्चों का रैप सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

इस रैप सॉन्ग को गाने वाला भोगेंद्र बघेल दंतेवाड़ा का है और सोशल मीडिया में इसके गाने को 10 हजार लोगों ने देखा है. लोग इस गाने की और भोगेंद्र की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने भोगेंद्र बघेल ने बात की है. भोगेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया में उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 4 साल पुराना है. उस वक्त वह 6 साल का था और प्राइमरी स्कूल में पढ़ते समय स्कूल की आंगनबाड़ी केंद्र में उसने वह गाना गाया था.

भोगेंद्र का वीडियो

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, जानिए कितनी है तैयारी

भोगेंद्र ने कहा कि यह गाना 4 साल पुराना है और वह गाने का पहुत शौकीन है. वहीं, भोगेंद्र से पूछा गया कि उन्हें उसके लिए कहां से प्रेणा मिली, तो उन्होंने कहा कि उसका बड़ा भाई बचपन से ही गाने का शौकीन है. वह रैप लिखता और गिटार बजाता है, जिसको देखते हुए उसे प्रेरणा मिली है. वह 4 साल की उम्र से रैप गाने लगा था और जब भी तीज-त्योहार आते हैं, तो गणेश पूजा, दुर्गा पूजा में वह स्टेज पर रैप गाया करता है.

दंतेवाड़ा: 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाने को कमाल के अदांज में गाने के बाद सुकमा का सहदेव रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया. सहदेव नक्सल प्रभावित इलाके से आता है और अब छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके से ही दो बच्चों का एक रैप सॉन्ग वायरल हो रहा है. इन बच्चों का रैप सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

इस रैप सॉन्ग को गाने वाला भोगेंद्र बघेल दंतेवाड़ा का है और सोशल मीडिया में इसके गाने को 10 हजार लोगों ने देखा है. लोग इस गाने की और भोगेंद्र की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने भोगेंद्र बघेल ने बात की है. भोगेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया में उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 4 साल पुराना है. उस वक्त वह 6 साल का था और प्राइमरी स्कूल में पढ़ते समय स्कूल की आंगनबाड़ी केंद्र में उसने वह गाना गाया था.

भोगेंद्र का वीडियो

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, जानिए कितनी है तैयारी

भोगेंद्र ने कहा कि यह गाना 4 साल पुराना है और वह गाने का पहुत शौकीन है. वहीं, भोगेंद्र से पूछा गया कि उन्हें उसके लिए कहां से प्रेणा मिली, तो उन्होंने कहा कि उसका बड़ा भाई बचपन से ही गाने का शौकीन है. वह रैप लिखता और गिटार बजाता है, जिसको देखते हुए उसे प्रेरणा मिली है. वह 4 साल की उम्र से रैप गाने लगा था और जब भी तीज-त्योहार आते हैं, तो गणेश पूजा, दुर्गा पूजा में वह स्टेज पर रैप गाया करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.