दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) के दंतेवाड़ा (Dantewada) के इन्द्रावती नदी (Indravati River) में पुल(Bridge ) बनने के बाद पहली बार ग्रामीणों (villagers)के बीच जिला प्रशासन (District administration) पहुंची. बता दें कि पुल निर्माण (Bridge construction) कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इंद्रावती नदी के उस पार चार पंचायतें तुमड़ीगुडा, करका, चेरपाल, पाहुरनार, कौरगांव के लोगों को अब तक अपनी दैनिक रोजमर्रा की चीजों के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. हालांकि पुल बन जाने के कारण अब इनकी जिंदगी आसान होने लगी है.
रायपुर में छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन
ग्रामीणों को जिला प्रशासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा
बता दें कि पुल बनाने से 10 हजार से ज्यादा की आबादी को जिला प्रशासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. वहीं, जिला प्रशासन की पूरी टीम को देखकर ग्रामीण छिन्दनार में अयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचे, जहां देर शाम तक लगभग 370 आवेदन ग्रामीणों ने सौंपे.
ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं के लिए दिया आवेदन
जिसमें ग्रामीणों ने गांव में अपने बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं से युक्त स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र, रोड बिजली पानी मूलभूत समस्या निवारण को लेकर आवेदन भी दिया है. वहीं, शिविर में पहुंची विधायिका देवती कर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं लाभ ग्रामीणों को मिलेगा.
पुल न होने से होती थी समस्या
बता दें कि विधायिका देवती कर्मा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत को देवगुड़ी के विकास के लिए 7 लाख रूपये स्वीकृत किए गये है. साथ ही जिला प्रशासन को कहा कि गांव-गांव में वन अधिकार पट्टा का वितरण जल्दी किया जाए. दरअसल, इंद्रावती नदी पर पुल ना होने के कारण बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों की अपनी मूलभूत चीजों के लिए उफनती नदियों को पार करना पड़ता था.वहीं, कई ग्रामीणों ने इस उफनती नदी में अपने प्राण भी बरसात के दिनों में गंवाए.