ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नकली नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में खुद को नक्सली बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके लिए आरोपियों ने एनसीसी की वर्दी का इस्तेमाल किया है ताकि वह नक्सली जैसे दिखाई दें. 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

accused-who-robbed-himself-as-naxal-arrested-in-dantewada
खुद को नक्सली बताकर लूट
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 8:05 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में खुद को नक्सली बताकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 6 अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की है. इसके लिए उन्होंने एनसीसी की वर्दी का इस्तेमाल किया है ताकि वह नक्सली जैसे दिखाई दें.

खुद को नक्सली बताकर लूट की वारदात

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी समेत 3 नाबालिगों को पकड़ा है, लेकिन घटना का मास्टरमाइंड टिकनपाल निवासी चंदू कर्मा अब तक फरार है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने दंतेवाड़ा, बचेली दुगेली, पाढ़ापुर क्षेत्र में शनिवार रात लोगों को लूटा था. जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर इस पर केस दर्ज किया गया. पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की, जिसमें 1 आरोपी सहित 3 नाबालिगों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही.

बिलासपुर की कॉलोनियों में चल रही नाव, लोग घरों में हुए कैद

लूट की घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल की गई सामग्री एनसीसी की वर्दी सहित लूटी गई रकम में से 15,000 रुपए बरामद कर लिए हैं.

पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गांव में नकली नक्सली बन कर लूट की घटनाएं सामने आई थी. पुलिस को उन ठगों के साथ इन चारों के तार जुड़े होने की आशंका है. बतौर पुलिस, इससे पहले नकली एके-47 और नकली नक्सली वर्दी का इस्तेमाल करके लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएं सामने आई थी.

पुलिस ने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड चंदू कर्मा के गिरफ्तार होने के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस ने 1 आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है और 3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में खुद को नक्सली बताकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 6 अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की है. इसके लिए उन्होंने एनसीसी की वर्दी का इस्तेमाल किया है ताकि वह नक्सली जैसे दिखाई दें.

खुद को नक्सली बताकर लूट की वारदात

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी समेत 3 नाबालिगों को पकड़ा है, लेकिन घटना का मास्टरमाइंड टिकनपाल निवासी चंदू कर्मा अब तक फरार है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने दंतेवाड़ा, बचेली दुगेली, पाढ़ापुर क्षेत्र में शनिवार रात लोगों को लूटा था. जिसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर इस पर केस दर्ज किया गया. पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की, जिसमें 1 आरोपी सहित 3 नाबालिगों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही.

बिलासपुर की कॉलोनियों में चल रही नाव, लोग घरों में हुए कैद

लूट की घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल की गई सामग्री एनसीसी की वर्दी सहित लूटी गई रकम में से 15,000 रुपए बरामद कर लिए हैं.

पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गांव में नकली नक्सली बन कर लूट की घटनाएं सामने आई थी. पुलिस को उन ठगों के साथ इन चारों के तार जुड़े होने की आशंका है. बतौर पुलिस, इससे पहले नकली एके-47 और नकली नक्सली वर्दी का इस्तेमाल करके लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएं सामने आई थी.

पुलिस ने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड चंदू कर्मा के गिरफ्तार होने के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस ने 1 आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है और 3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.