दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में कोविड-नियमों पालन करते हुए 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. यहां आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तिरंगा (Excise Minister Kawasi Lakhma hoisted flag in Dantewada) फहराया. इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. फिर शहीद जवानों के परिवारों को श्रीफल शॉल भेंट कर सम्मानित किया. मंत्री लखमा ने कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जिले के अंदरूनी क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह तिरंगा ध्वज कराया गया.
73rd Republic Day Celebration : दंतेवाड़ा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फहराया तिरंगा - छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
दंतेवाड़ा में कोविड-नियमों पालन करते हुए 73वां गणतंत्र (73rd Republic Day Celebration) दिवस मनाया गया. यहां आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तिरंगा फहराया.
![73rd Republic Day Celebration : दंतेवाड़ा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फहराया तिरंगा 73rd Republic Day Celebration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14288366-thumbnail-3x2-imjpg.jpg?imwidth=3840)
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में कोविड-नियमों पालन करते हुए 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. यहां आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तिरंगा (Excise Minister Kawasi Lakhma hoisted flag in Dantewada) फहराया. इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. फिर शहीद जवानों के परिवारों को श्रीफल शॉल भेंट कर सम्मानित किया. मंत्री लखमा ने कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जिले के अंदरूनी क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह तिरंगा ध्वज कराया गया.