दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी समेत 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों ने बड़ेगुडरा के CRPF कैंप में जाकर सरेंडर किया. लोन वर्राटू अभियान के तहत 93 इनामी समेत कुल 346 नक्सली अब तक सरेंडर कर चुके हैं. नक्सलियों में डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी भी शामिल है. मंडावी पर एक लाख का इनाम घोषित था.
दंतेवाड़ा के 116 गांव में शत-प्रतिशत हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
नक्सलवाद की खोखली विचारधारा तंग आकर लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. नक्सलियों के पुनर्वास के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नक्सली सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर प्रदेश के विकास में सहयोग करते हैं. बुधवार को 7 नक्सलियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की. एसपी के सामने इन नक्सलियों ने CRPF कैंप में सरेंडर किया.
पिछले 6 महीनों से दंतेवाड़ा के विभिन्न गांव के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हो रही है. थाना और कैम्पों, ग्राम पंचायतों में नाम चस्पा कर संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के खोखली विचारधारा को छोड़कर लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. एसपी भी लगातार नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील कर रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 93 इनामी सहित कुल 346 नक्लसली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं. आज आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में डीएकेएमएस अध्यक्ष कोसा मंडावी, मिलिशिया सदस्य हिरमा सोरी, सीएनएम सदस्य हूंगा शामिल है.
नारायणपुर में 5 नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर में जवानों ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सोनपुर थाना इलाके में आईईडी ब्लास्ट करने की वारदात में शामिल थे. एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट, आगजनी और रास्ता बाधित करने जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल थे.