ETV Bharat / state

बस्तर की बदल रही तस्वीर, राज्यपाल टेस्टिंग परीक्षा में सफल हुए 32 बच्चे

बस्तर की तस्वीर बदल रही है स्काउट गाइड (scout guide) के बच्चों ने राज्यपाल टेस्टिंग परीक्षा (GovernorTesting Exam) में सफलता हासिल कर जिले का नाम किया रोशन किया है. इन बच्चों का राजभवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल के हाथों सम्मान (respect at the hands of the governor) किया गया.

Honor at the hands of Governor at Raj Bhavan
राजभवन में राज्यपाल के हाथों सम्मान
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:53 PM IST

दंतेवाड़ाः बस्तर की तस्वीर बदल रही है. स्काउट गाइड (scout guide) के बच्चों ने राज्यपाल टेस्टिंग परीक्षा (GovernorTesting Exam) में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. दंतेवाड़ा जिले को नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxal affected area) के नाम से जाना जाता था परंतु अब बस्तर की तस्वीर बदल रही है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांव के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एनसीसी स्काउट गाइड (NCC Scout Guide) जैसे चीजों में हिस्सा ले कर दंतेवाड़ा जिले का नाम रौशन कर रहें हैं.

इसी के तहत कोरोना काल (corona period) में हुई राज्यपाल टेस्टिंग परीक्षा में शामिल होकर जिले के 32 बच्चों ने सफलता हासिल की है. उनका सम्मान राजभवन में बुला कर राज्यपाल अनुसुइया उइके के द्वारा किया गया. बच्चे दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय (Government Girls Higher School), कस्तूरबा बालिका आवासीय स्कूल (Kasturba Girls Residential School), डीएवी किरंदुल और बीआईओपी किरंदुल के अलावा पूरे जिले के स्काउट गाइड्स (District Scout Guides) के बच्चे सम्मिलित हैं.

धमतरी आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों ने कबाड़ से बनाई कलाकृति

गुरूजनों का रहा महत्वपूर्ण योगदान

जिला कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद (sports) एनसीसी स्काउट गाइड जैसी चीजों में दक्ष किया जा रहा है. जिसमें महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा विभाग के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा का रहा है.
जब ईटीवी भारत की टीम ने गाइड आकांक्षा श्रीवास्तव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि राज्यपाल के हाथों हमें सम्मान मिलना एक गौरव की बात (a matter of pride) है. जिसका श्रेय जिला कलेक्टर दीपक सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा और जिला संगठन आयुक्त गाइड सैनी रविन्द्र और सुमित्रा सोरी काे जाता है. इनके मार्गदर्शन में हमने आज यह मुकाम हासिल किया है.

बोर्ड परीक्षाओं में मिलेगा सम्मान का फायदा
जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सैनी रविन्द्र ने बताया कि इस सम्मान का फायदा बच्चों को आने वाले बोर्ड परीक्षाओं में मिलेगा और दसवीं बोर्ड परीक्षा में पूरे अतिरिक्त 10 अंक दिए जाएंगे. साथ ही साथ बच्चे भविष्य में कहीं भी किसी भी क्षेत्र में भाग लेते हैं तो इसका फायदा मिलेगा. इन बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.

दंतेवाड़ाः बस्तर की तस्वीर बदल रही है. स्काउट गाइड (scout guide) के बच्चों ने राज्यपाल टेस्टिंग परीक्षा (GovernorTesting Exam) में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. दंतेवाड़ा जिले को नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxal affected area) के नाम से जाना जाता था परंतु अब बस्तर की तस्वीर बदल रही है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांव के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एनसीसी स्काउट गाइड (NCC Scout Guide) जैसे चीजों में हिस्सा ले कर दंतेवाड़ा जिले का नाम रौशन कर रहें हैं.

इसी के तहत कोरोना काल (corona period) में हुई राज्यपाल टेस्टिंग परीक्षा में शामिल होकर जिले के 32 बच्चों ने सफलता हासिल की है. उनका सम्मान राजभवन में बुला कर राज्यपाल अनुसुइया उइके के द्वारा किया गया. बच्चे दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय (Government Girls Higher School), कस्तूरबा बालिका आवासीय स्कूल (Kasturba Girls Residential School), डीएवी किरंदुल और बीआईओपी किरंदुल के अलावा पूरे जिले के स्काउट गाइड्स (District Scout Guides) के बच्चे सम्मिलित हैं.

धमतरी आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों ने कबाड़ से बनाई कलाकृति

गुरूजनों का रहा महत्वपूर्ण योगदान

जिला कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद (sports) एनसीसी स्काउट गाइड जैसी चीजों में दक्ष किया जा रहा है. जिसमें महत्वपूर्ण योगदान शिक्षा विभाग के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा का रहा है.
जब ईटीवी भारत की टीम ने गाइड आकांक्षा श्रीवास्तव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि राज्यपाल के हाथों हमें सम्मान मिलना एक गौरव की बात (a matter of pride) है. जिसका श्रेय जिला कलेक्टर दीपक सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा और जिला संगठन आयुक्त गाइड सैनी रविन्द्र और सुमित्रा सोरी काे जाता है. इनके मार्गदर्शन में हमने आज यह मुकाम हासिल किया है.

बोर्ड परीक्षाओं में मिलेगा सम्मान का फायदा
जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सैनी रविन्द्र ने बताया कि इस सम्मान का फायदा बच्चों को आने वाले बोर्ड परीक्षाओं में मिलेगा और दसवीं बोर्ड परीक्षा में पूरे अतिरिक्त 10 अंक दिए जाएंगे. साथ ही साथ बच्चे भविष्य में कहीं भी किसी भी क्षेत्र में भाग लेते हैं तो इसका फायदा मिलेगा. इन बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.