ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 इनामी समेत तीन नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले डीआरजी के जवानों ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. मारे गए तीनों में से 2 नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित था.

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:38 PM IST

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले डीआरजी के जवानों ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए तीनों नक्सलियों में से दो नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. DRG के जवानों ने तीनों ही नक्सलियों के शव को भी बरामद कर लिया है. साथ ही मौके पर से 3 देसी बंदूक, 5 पिट्ठू, 3 किलो वजनी IED बम और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है.

मारे गए नक्सलियों के नाम बिड़जू ककेम, जग्गू ककेम और अजय ओयामी है. यह तीनों ही नक्सली काफी लंबे समय से भैरमगढ़ एरिया में सक्रिय थे. कई बड़ी वारदातों में शामिल थे. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को डीआरजी की टीम फरसपाल के ढोलकाल और पेदापाल के पहाड़ियों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. और इस दौरान शाम करीब 6:30 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान डीआरजी के जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया.

खूंखार नक्सली रमन्ना के बेटे राउला रंजीत ने किया सरेंडर, इन वारदातों में था शामिल

मारे गए नक्सलियों की पहचान DRG के जवानों ने किया है. इनमें से 2 नक्सलियों पर 1 -1लाख रुपए इनाम था. जिनमें बिड़जू ककेम है जो मिलिशिया प्लाटून कमांडर था, दूसरा जग्गू ककेम है जो भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सदस्य था. तीसरा नक्सली अजय ओयामी भी मिलिशिया प्लाटून मेंबर है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से 3 देसी बन्दूक, 5 पिठ्ठू, 3 किलो वजनी IED बम के साथ दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया है.

दरभा में नक्सलियों की रीढ़ विनोद एके-47 लेकर चलता था, अब तक 16 से ज्यादा की मौत, कई संक्रमित

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अब तक सर्चिंग टीम वापस नहीं लौट सकी है. वहीं इस मुठभेड़ में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मारे गए तीनों ही नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में काफी लंबे समय से सक्रिय थे. कई नक्सली वारदातों में शामिल भी रह चुके हैं. वही दंतेवाड़ा पुलिस ने इन तीनो नक्सलियों के मारे जाने से बड़ी उपलब्धि मिलने की बात कही है.

दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले डीआरजी के जवानों ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए तीनों नक्सलियों में से दो नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. DRG के जवानों ने तीनों ही नक्सलियों के शव को भी बरामद कर लिया है. साथ ही मौके पर से 3 देसी बंदूक, 5 पिट्ठू, 3 किलो वजनी IED बम और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है.

मारे गए नक्सलियों के नाम बिड़जू ककेम, जग्गू ककेम और अजय ओयामी है. यह तीनों ही नक्सली काफी लंबे समय से भैरमगढ़ एरिया में सक्रिय थे. कई बड़ी वारदातों में शामिल थे. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को डीआरजी की टीम फरसपाल के ढोलकाल और पेदापाल के पहाड़ियों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. और इस दौरान शाम करीब 6:30 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान डीआरजी के जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया.

खूंखार नक्सली रमन्ना के बेटे राउला रंजीत ने किया सरेंडर, इन वारदातों में था शामिल

मारे गए नक्सलियों की पहचान DRG के जवानों ने किया है. इनमें से 2 नक्सलियों पर 1 -1लाख रुपए इनाम था. जिनमें बिड़जू ककेम है जो मिलिशिया प्लाटून कमांडर था, दूसरा जग्गू ककेम है जो भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सदस्य था. तीसरा नक्सली अजय ओयामी भी मिलिशिया प्लाटून मेंबर है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से 3 देसी बन्दूक, 5 पिठ्ठू, 3 किलो वजनी IED बम के साथ दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया है.

दरभा में नक्सलियों की रीढ़ विनोद एके-47 लेकर चलता था, अब तक 16 से ज्यादा की मौत, कई संक्रमित

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अब तक सर्चिंग टीम वापस नहीं लौट सकी है. वहीं इस मुठभेड़ में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मारे गए तीनों ही नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में काफी लंबे समय से सक्रिय थे. कई नक्सली वारदातों में शामिल भी रह चुके हैं. वही दंतेवाड़ा पुलिस ने इन तीनो नक्सलियों के मारे जाने से बड़ी उपलब्धि मिलने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.