ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: अपने गांव में विकास की मांग करते हुए 3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा जिले के कुआंकोंडा थाना में 25 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों ने कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है. इनमें से 3 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सभी नक्सली हत्या, लूट, बारूदी सुरंग बिछाने समेत कई वारदातों में शामिल थे.

25-naxalites-surrender-in-dantewada
3 इनामी सहित 25 नक्सलियों का सरेंडर
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 1:16 AM IST

दंतेवाड़ा: कुआंकोंडा थाने में 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सल मामले में लगातार सफलताएं मिल रही है. पुलिस के चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर किए सभी नक्सली कई वारदातों में शामिल थे.

3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर

जानकारी के मुताबिक समर्पित नक्सलियों में से 3 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, जिसमें से तीनों 1-1 लाख के इनामी नक्सली सरेंडर किए हैं. इनामी नक्‍सलियों में डीएकेएमएस बुधराम तामो, जनमिलिशिया अध्यक्ष मांझी बारसे, देवे सोढी केएएमएस अध्यक्ष शामिल हैं. इनमें से कुछ नक्सली मैलावाडा ब्लास्ट में शामिल थे, जिसमें CRPF के सात जवान शहीद हुए थे.

सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर
सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर

VIEDO: ITBP जवान ने ऐसे मनाया अपने बेटे का बर्थडे, खुश हो गए इलाके के सारे बच्चे

सरेंडर नक्सली कई वारदातों में थे शामिल

इसके अलावा फूलपाड में पोस्ट मास्टर की हत्या की वरादात में भी ये शामिल रहे हैं. वहीं कुछ अन्य नक्सली सड़क खोदने, बारूदी सुरंग बिछाने, स्कूाल आश्रमों को तोड़ने जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं.

सरेंडर्ड नक्सली
सरेंडर्ड नक्सली

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि

बता दें, सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने सरेंडर के दौरान कलेक्टर से अपने गांवों में विकास कार्यों की मांग की है, जिसपर कलेक्टर ने जल्द ही उनके गांवों के लिए विकास कार्य स्वीकृत करने की बात कही है. सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि देकर मुख्यधारा से जुड़ने पर बधाई दी है.

सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर
सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर

8 जुलाई को 2 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

इसके पहले 8 जुलाई को भी दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया था. नक्सल विचारधारा से तंग आकर एक नक्सली दंपति ने CRPF डीआईजी डीएन लाल और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित नक्सली प्लाटून नंबर 24 का सदस्य प्रकाश करटामी उर्फ पांडु और उसकी पत्नी हड़मे करटामी है. पांडु के अंजाम दिए गए नक्सल घटनाओं में करीब 11 जवान शहीद हो चुके हैं.

दंतेवाड़ा: कुआंकोंडा थाने में 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सल मामले में लगातार सफलताएं मिल रही है. पुलिस के चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर किए सभी नक्सली कई वारदातों में शामिल थे.

3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर

जानकारी के मुताबिक समर्पित नक्सलियों में से 3 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, जिसमें से तीनों 1-1 लाख के इनामी नक्सली सरेंडर किए हैं. इनामी नक्‍सलियों में डीएकेएमएस बुधराम तामो, जनमिलिशिया अध्यक्ष मांझी बारसे, देवे सोढी केएएमएस अध्यक्ष शामिल हैं. इनमें से कुछ नक्सली मैलावाडा ब्लास्ट में शामिल थे, जिसमें CRPF के सात जवान शहीद हुए थे.

सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर
सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर

VIEDO: ITBP जवान ने ऐसे मनाया अपने बेटे का बर्थडे, खुश हो गए इलाके के सारे बच्चे

सरेंडर नक्सली कई वारदातों में थे शामिल

इसके अलावा फूलपाड में पोस्ट मास्टर की हत्या की वरादात में भी ये शामिल रहे हैं. वहीं कुछ अन्य नक्सली सड़क खोदने, बारूदी सुरंग बिछाने, स्कूाल आश्रमों को तोड़ने जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं.

सरेंडर्ड नक्सली
सरेंडर्ड नक्सली

दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि

बता दें, सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने सरेंडर के दौरान कलेक्टर से अपने गांवों में विकास कार्यों की मांग की है, जिसपर कलेक्टर ने जल्द ही उनके गांवों के लिए विकास कार्य स्वीकृत करने की बात कही है. सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि देकर मुख्यधारा से जुड़ने पर बधाई दी है.

सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर
सरेंडर्ड नक्सली को इनाम की राशि देते पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर

8 जुलाई को 2 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

इसके पहले 8 जुलाई को भी दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया था. नक्सल विचारधारा से तंग आकर एक नक्सली दंपति ने CRPF डीआईजी डीएन लाल और एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित नक्सली प्लाटून नंबर 24 का सदस्य प्रकाश करटामी उर्फ पांडु और उसकी पत्नी हड़मे करटामी है. पांडु के अंजाम दिए गए नक्सल घटनाओं में करीब 11 जवान शहीद हो चुके हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 1:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.