ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: एक-एक लाख के 2 इनामी नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामाग्री भी बरामद

2 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एक-एक लाख के 2 इनामी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 3:46 PM IST

दंतेवाड़ा: दरभा डिविजन एक्शन टीम के 1-1 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया है. दोनों पालनार बाजार से विस्फोटक सामग्री खरीदकर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे.

पुलिस को सूचना मिलने पर फोर्स ने निलावया पहाड़ी के पास घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ पर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

नक्सलियों ने कबूली ये बात

नक्सली जोगा, हूंगा और बामन कई बड़ी घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. पुलिस को बताया कि 18 मार्च को अरनपुर थाना क्षेत्र के कमलपोस्ट के पास आईईडी ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में कई जवान शहीद हुए थे. इसके बाद जवानों का हथियार भी लूटा था.

इसी तरह किरंदुल थाने क्षेत्र में स्पाइक होल में भी एक जवान को फंसाया था. जोगा और हुंगा पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है.

दंतेवाड़ा: दरभा डिविजन एक्शन टीम के 1-1 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया है. दोनों पालनार बाजार से विस्फोटक सामग्री खरीदकर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे.

पुलिस को सूचना मिलने पर फोर्स ने निलावया पहाड़ी के पास घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ पर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

नक्सलियों ने कबूली ये बात

नक्सली जोगा, हूंगा और बामन कई बड़ी घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. पुलिस को बताया कि 18 मार्च को अरनपुर थाना क्षेत्र के कमलपोस्ट के पास आईईडी ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में कई जवान शहीद हुए थे. इसके बाद जवानों का हथियार भी लूटा था.

इसी तरह किरंदुल थाने क्षेत्र में स्पाइक होल में भी एक जवान को फंसाया था. जोगा और हुंगा पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है.

Intro: जवान को शहीद कर हथियार लूटने वाले नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। दरभा डिवीजन एक्शन टीम के 2 लाख के ईनामी नक्सलियों को पुलिस ने साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया है। कुआकोंडा और अरनपुर थाना पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने पिकअप में सवार हो कर शुक्रवार पालनार बाजार से विस्फोटक सामग्री खरीद का जा रहे थे। Body:पुलिस को सटीक सुचना मिली थी। फ़ोर्स ने निलावया पहाड़ी के पास घेराबंदी कर पकड़ा है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाने पर और भी सामग्री बरामद की गई। पकडे गए माओवादियों जोगा हूँगा और बामन कई बड़ी घटनाओं में सगामिल होने की बात को कबूला है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 18 मार्च को अरनपुर थाना क्षेत्र के कमलपोस्ट के साथ आइईडी ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में जवान शहीद हुआ। इसके बाद उसका हथियार भी लूटा था। इसी तरह किरंदुल थाना क्षेत्र में स्पाइक होल में।एक जवान को फंसाया था। इस स्पाइक हॉल में फंसकर जवान घायल हुआ था। Conclusion:गिरफ्तार माओवादी जोगा और हुंगा पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। ये दोनों दरभा डिवीजन एक्शन टीम के सदस्य है। वाही बामन जान मिलिशिया सदस्य है। ओस पर कोई इनाम घोषित नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.