दंतेवाड़ा: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान लगातार पुलिस नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. इस बीच शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने 10 किलोग्राम IED बरामद किया है. IED को निष्क्रिय कर दिया गया है. जवान लगातार नक्सलियों के मंसूबों को नाकामयाब कर रहे हैं. शहीदी सप्ताह के दौरान लगातार जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिंग कर रहे हैं.
पढ़ें- बीजापुर: शहीदी सप्ताह के पांचवें दिन 2 नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए सुरक्षाबल के जवानों का लगातार धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशान जारी है. इस बीच किरंदुल पुलिस और DRG की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए हिरोली और पिरनार के जंगलों में निकली हुई थी. सर्चिंग के दौरान जवानों को हिरोली में 10 किलो का IED मिला, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का आखिरी दिन
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक था. नक्सली अपने मारे गए साथियों को 'शहीद कॉमरेड' बताते हैं और उनकी याद में हर साल शहीद सप्ताह मनाते हैं.
कैंप छोड़कर भाग निकले नक्सली
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चौथे दिन भी बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके में सुरक्षाबल के जवानों ने कार्रवाई की थी. जवानों को देखकर नक्सली अपना कैंप छोड़कर भाग निकले थे. जवानों ने कैंप से नक्सलियों की दैनिक उपयोग की चीजें भी बरामद की थीं. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर 20 से 25 नक्सली मौजूद थे. सुरक्षाबल को भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव DVCM चन्द्रना और साथियों के वहां होने की सूचना मिली थी.