दंतेवाड़ा: जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा पुलिस ने एक CNM सदस्य को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह, डीआरजी और जिला बल की संयुक्त पार्टी को किरंदुल थाना क्षेत्र के समलवार मड़कामीपारा के जंगलों में रवाना किया गया था. नक्सलियों ने जैसे ही जवानों को देखा, वो जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन इस दौरान जवानों ने घेराबंदी कर एक नक्सली को धर दबोचा.
भूमा पर कई वारदात में शामिल होने का आरोप
गिरफ्तार नक्सली का नाम भूमा कड़ती बताया जा रहा है, जो कि नक्सल संगठन में सीएनएम का सदस्य है और कई नक्सली वारदात जैसे ग्रामीणों से मारपीट, लूटपाट, हत्या जैसे केस में आरोपी है, गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.