रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बंगले को लेकर सियासत तेज हो गई है. भूपेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार को पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बंगला आवंटित किया गया है. कांग्रेस की सरकार बने चार माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक बृजमोहन अग्रवाल ने बंगला खाली नहीं किया है.
बंगला खाली नहीं करने पर दिया ये तर्क
बंगला खाली नहीं करने के पीछे बृजमोहन का तर्क है कि वे पारिवारिक समस्या के कारण वे बंगला खाली नहीं कर पा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गुरु रुद्रकुमार का कहना है कि, इसके पीछे उनकी पारिवारिक समस्या है. मैं समझ रहा हूं, एक लंबा समय हो गया है, लेकिन मुझे भी समस्या हो रही है. क्षेत्र से लोग आते हैं मेरे पास उनको बैठने तक के लिए जगह नहीं है.
'भूपेश सरकार ने समाज को दिया सम्मान'
गुरु रूद्रकुमार सतनामी समाज के गुरु हैं. सतनामी वोट बैंक के सवाल पर उनका कहना है कि 'भूपेश सरकार ने समाज के लोगों सम्मान दिया है. निश्चित ही सतनामी समाज कांग्रेस पार्टी के साथ ही है'.
'पानी की समस्या पर कर रहे काम'
लगातर घट रहे जल स्तर पर रुद्र कुमार ने कहा कि 'हम इस पर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण पानी की कमी हो रही है और हम इस पर काम कर रहे हैं.