रायपुर/महासमुंद: प्रदेश कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया गया है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम, केरोसिन में की गई कटौती सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश से सौतेला व्यवहार कर रही है. महासमुंद मे भी जिला कांग्रेस कमेटी ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया. महासमुंद में धरने में विधायक विनोद चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर भी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ की उपेक्षा : मोहन मरकाम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला और भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. प्रदेश को मिलने वाले केरोसिन के कोटे में केंद्र सरकार ने कटौती कर दी है. समर्थन मूल्य को ₹500 किया जाना चाहिए. साथ ही जिस तरह से प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोका गया है वह निंदनीय है. इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस पूरे प्रदेश मे धरना प्रदर्शन कर रही है.
मांगें पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन जारी रहेगा
यूपी के सोनभद्र में हुई हिंसा मामले में मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के हिरासत मामले में भी कांग्रेस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.