रायपुर: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर है. कांग्रेस ने देर रात लोकसभा चुनाव के लिएप्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है. इस सूची में छत्तीसगढ़ के 4 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है. बता दें रायपुर से महापौर प्रमोद दुबे को कांग्रेस ने अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है.
वहीं कांग्रेसबिलासपुर से अटल श्रीवास्तव पर दांव लगा रही है. राजनांदगांव से भोलाराम साहू को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. साथ ही महासमुंद से विधायक धनेंद्र साहू को टिकट मिला है.
बता दें इससे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था. जिनमें जांजगीर-चांपा से गुहाराम अजगले, बस्तर से बैदुराम कश्यप, सरगुजा से रेणुका सिंह, कांकेर से मोहन मंडावी और रायगढ़ से गोमती साय को टिकट दिया गया था.
प्रत्याशियों का नाम
- रायपुर - महापौर प्रमोद दुबे
- बिलासपुर - अटल श्रीवास्तव
- राजनांदगांव - भोलराम साहू
- महासमुंद - धनेंद्र साहू