रायपुर: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 6 अप्रैल से हो रही है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. इस बार नवरात्र रेवती नक्षत्र में शुरू हो रही है. नवरात्र के पूरे 9 दिनों में 5 बार सर्वार्थसिद्धि योग और दो बार रवि योग का संयोग बन रहा है, जो विशेष फलदाई माना जा रहा है.
नवरात्रि पर घटस्थापना के लिए सुबह 6:10 बजे से लेकर 10:20 बजे तक शुभ मुहूर्त है. इसके बाद दोपहर 11:58 बजे से 12:49 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना करना श्रेष्ठ होगा. सर्वार्थ सिद्धि योग किसी भी तरह की पूजा और कार्य का शुभारंभ करने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.
इस तिथि को पड़ रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
इस नवरात्रि में 5 बार सर्वार्थ सिद्धि योग पड़ रहा है. द्वितीया तिथि 7 अप्रैल, चतुर्थी 9 अप्रैल, पंचमी 10 अप्रैल, सप्तमी 12 अप्रैल और नवमी 14 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग में नए कार्य करना विशेष फलदाई होगा. षष्ठी तिथि 11 अप्रैल और नवमी तिथि 14 अप्रैल को रवि पुण्य योग का संयोग है. इस योग में किसी भी तरह की खरीदारी करना अथवा नया कार्य करना श्रेष्ठ माना जाता है.
शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र
ज्योतिषाचार्य अरुणेश शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहे हैं. भगवान शनि जनता के कारक हैं. इसलिए इस बार जनता की इच्छाओं के मुताबिक जो लोग कार्य करेंगे वो जरूर सफल होंगे.