ये सभी बैगा आदिवासी लोरमी के वनग्राम बिजराकछार के रहने वाले हैं. इस मामले की शिकायत करने पीड़ित परिवार के सदस्य लोरमी एसडीएम ऑफिस पहुंचे. जहां पर उन्होंने अफसर से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई.
10 दिन से थे बंधक
पीड़ित परिवार ने कहा कि कि सभी सदस्य बीते 26 जनवरी से बंधक बनाकर रखे गए. महिला ने बताया कि फैक्ट्री मालिक उन्हें किसी से मिलने नहीं देता था और कहीं बाहर जाने की इजाजत भी नहीं थी. उसने कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.
गुड़ फैक्ट्री एक भाजपा नेता की बताई जा रही है. एसडीएस ने जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
अधिकारी ने बताया कि जांच होने के बाद ही पूरी बात का पता चल सकेगा. प्रदेश के लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले भी बंधक बनाने के मामले सामने आ चुके हैं.