बिलासपुर : zomato कर्मचारियों ने कंपनी से परेशान होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि, 'कंपनी ने पहले बीमा और इंसेंटिव के सपने दिखाए थे, लेकिन शोषण के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला'.
कर्मचारियों ने बताया कि, 'कंपनी मनमाने तरीके से इंसेंटिव तैयार करती है और हमसे दूर का काम लेकर कम दूरी का रेट दिया जाता है. इसीलिए कंपनी साइकिल से डिलीवरी करने वालों की ज्यादा भर्ती कर रही है, ताकि कंपनी को कम नुकसान हो'.
पढ़ें :दुर्ग : स्कूल वैन रोककर साढ़े 4 साल के बच्चे का अपहरण
'बीमा और सुरक्षा के नाम पर भी कंपनी ने छला'
zomato राइडर्स का कहना है कि, 'दिन-रात सड़क पर गाड़ी चलाने के बाद भी उन्हें बीमा और सुरक्षा के नाम पर कंपनी ने छला है. इसके आलावा कंपनी एक रणनीति के तहत जरूरत से ज्यादा नियुक्ति भी कर लेती है, जिससे हमें कम ऑर्डर मिलते हैं और इसके बदले कंपनी कम मजदूरी देती है'.
पढ़ें :दुर्ग : स्कूल वैन रोककर साढ़े 4 साल के बच्चे का अपहरण
कलेक्टर से की शिकायत
zomato राइडर्स ने कंपनी की कलेक्टर से शिकायत की है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.