ETV Bharat / state

बिलासपुर में एसपी ऑफिस में आत्मदाह को पहुंचा युवक, जानिए क्या था कारण - बिलासपुर में जमीन के नाम पर ठगी

बिलासपुर में जमीन के नाम पर ठगी से परेशान युवक ने एसपी कार्यलय में आत्मदाह का प्रयास (Youth reached self immolation in SP office in Bilaspur ) किया. हालांकि शख्स को समझाकर पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से शख्स को कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

self immolation attempt in sp office
एसपी ऑफिस में आत्मदाह का प्रयास
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:05 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के एसपी कार्यालय में आज एक शख्स आत्मदाह करने पहुंच गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच (Youth reached self immolation in SP office in Bilaspur ) गया. दरअसल, एक युवक जरिकेन में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने एसपी ऑफिस पहुंचा. जमीन के धोखाधड़ी मामले में उसे पुलिस का सहयोग नहीं मिला, जिससे वो काफी परेशान था.

इधर, युवक के आत्मदाह के लिए एसपी ऑफिस पहुंचने की जानकारी लगते ही पुलिस के हांथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में सिविल लाइन पुलिस एसपी ऑफिस पहुंची. युवक से पेट्रोल छीनकर उसे थाने ले आयी.

पुलिस ने दी समझाइश: सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवक महेंद्र कश्यप ने किसी सुनील राम चंदानी से 11 लाख में जमीन का खरीदने सौदा किया था. जमीन सौदे में पैसे लेने के बाद उसे जमीन नहीं मिला. उसके बाद से सुनील चंदानी उसे पैसे वापस नहीं कर रहा है. सुनील उसे घुमा रहा है. महेंद्र ने बताया कि वो बीते छह महीने से परेशान है. कोतवाली में भी उसने इसकी शिकायत की है. शिकायत के बावजूद पुलिस जमीन दलाल सुनील पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. पुलिस का उसे कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. इसी से क्षुब्ध होकर वो आज आत्मदाह के लिए पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था. हालांकि, पुलिस ने महेंद्र को समझाइश देते हुए कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.

बिलासपुर में मचा बवाल

मिला कार्रवाई का आश्वासन: इस विषय में एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आपसी लेनदेन का मामला होने और कोई दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. अब मामले की गंभीरता और युवक के आत्मघाती कदम उठाने पर पुलिस ने युवक को सहयोग और कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.



क्या है पूरा मामला: कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र कश्यप पूर्व में डब्ल्यूएचओ के कर्मचारी रहे हैं. उन्होंने एक जमीन के मामले में सिंधी कॉलोनी में रहने वाले सुनील चंदानी से संपर्क कर जमीन खरीदने का सौदा तय किया था. सौदा तय होने के बाद महेंद्र कश्यप ने सुनील चंदानी को कुछ पैसे एडवांस दिए थे, इसके बाद सुनील चंदानी ने जमीन के कागजात पूरा नहीं होने और उसे वैधानिकता के तहत कागजात कंप्लीट करने के लिए थोड़ा-थोड़ा कर लगभग 11लाख रुपए ले लिए थे. इसके बाद सुनील चंदानी ना तो जमीन की रजिस्ट्री करवाया और ना ही पैसे वापस किया. महेंद्र कश्यप के द्वारा लगातार पैसे मांगने पर सुनील चंदानी उनसे मिलना और उनका फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: कोरबा में रॉन्ग नंबर ने गृहस्थी में लगाई आग: पति के फोन पर आया रॉन्ग नम्बर से कॉल, शक में पत्नी ने किया आत्मदाह

ये भी है जानकारी: पुलिस जांच के दौरान कोतवाली पुलिस को यह पता चला कि सुनील चंदानी रायपुर के किसी बिल्डर के माध्यम से महेंद्र कश्यप को जमीन दिलाने वाला था. जमीन के एवज में महेंद्र कश्यप से मिले 11 लाख रुपए सुनील चंदानी ने बिल्डर को दे दिये. वर्तमान में बिल्डर की मौत हो चुकी है. जिस जमीन का सौदा किया जा रहा था उस जमीन के मालिक की भी मौत हो गई है. इस मामले में कार्रवाई करने और जांच में कोतवाली पुलिस उलझ गई है. क्योंकि एक तरफ जमीन दलाल सुनील चंदानी बिल्डर को पैसा देने की बात कह रहा है. वहीं दूसरी तरफ बिल्डर का परिवार और जमीन मालिक की मौत ने पुलिस को उलझा दिया है. ऐसे में पुलिस अब प्रार्थी को कैसे पैसा दिलवायेगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

बिलासपुर: बिलासपुर के एसपी कार्यालय में आज एक शख्स आत्मदाह करने पहुंच गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच (Youth reached self immolation in SP office in Bilaspur ) गया. दरअसल, एक युवक जरिकेन में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने एसपी ऑफिस पहुंचा. जमीन के धोखाधड़ी मामले में उसे पुलिस का सहयोग नहीं मिला, जिससे वो काफी परेशान था.

इधर, युवक के आत्मदाह के लिए एसपी ऑफिस पहुंचने की जानकारी लगते ही पुलिस के हांथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में सिविल लाइन पुलिस एसपी ऑफिस पहुंची. युवक से पेट्रोल छीनकर उसे थाने ले आयी.

पुलिस ने दी समझाइश: सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवक महेंद्र कश्यप ने किसी सुनील राम चंदानी से 11 लाख में जमीन का खरीदने सौदा किया था. जमीन सौदे में पैसे लेने के बाद उसे जमीन नहीं मिला. उसके बाद से सुनील चंदानी उसे पैसे वापस नहीं कर रहा है. सुनील उसे घुमा रहा है. महेंद्र ने बताया कि वो बीते छह महीने से परेशान है. कोतवाली में भी उसने इसकी शिकायत की है. शिकायत के बावजूद पुलिस जमीन दलाल सुनील पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. पुलिस का उसे कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. इसी से क्षुब्ध होकर वो आज आत्मदाह के लिए पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था. हालांकि, पुलिस ने महेंद्र को समझाइश देते हुए कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.

बिलासपुर में मचा बवाल

मिला कार्रवाई का आश्वासन: इस विषय में एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आपसी लेनदेन का मामला होने और कोई दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. अब मामले की गंभीरता और युवक के आत्मघाती कदम उठाने पर पुलिस ने युवक को सहयोग और कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.



क्या है पूरा मामला: कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र कश्यप पूर्व में डब्ल्यूएचओ के कर्मचारी रहे हैं. उन्होंने एक जमीन के मामले में सिंधी कॉलोनी में रहने वाले सुनील चंदानी से संपर्क कर जमीन खरीदने का सौदा तय किया था. सौदा तय होने के बाद महेंद्र कश्यप ने सुनील चंदानी को कुछ पैसे एडवांस दिए थे, इसके बाद सुनील चंदानी ने जमीन के कागजात पूरा नहीं होने और उसे वैधानिकता के तहत कागजात कंप्लीट करने के लिए थोड़ा-थोड़ा कर लगभग 11लाख रुपए ले लिए थे. इसके बाद सुनील चंदानी ना तो जमीन की रजिस्ट्री करवाया और ना ही पैसे वापस किया. महेंद्र कश्यप के द्वारा लगातार पैसे मांगने पर सुनील चंदानी उनसे मिलना और उनका फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: कोरबा में रॉन्ग नंबर ने गृहस्थी में लगाई आग: पति के फोन पर आया रॉन्ग नम्बर से कॉल, शक में पत्नी ने किया आत्मदाह

ये भी है जानकारी: पुलिस जांच के दौरान कोतवाली पुलिस को यह पता चला कि सुनील चंदानी रायपुर के किसी बिल्डर के माध्यम से महेंद्र कश्यप को जमीन दिलाने वाला था. जमीन के एवज में महेंद्र कश्यप से मिले 11 लाख रुपए सुनील चंदानी ने बिल्डर को दे दिये. वर्तमान में बिल्डर की मौत हो चुकी है. जिस जमीन का सौदा किया जा रहा था उस जमीन के मालिक की भी मौत हो गई है. इस मामले में कार्रवाई करने और जांच में कोतवाली पुलिस उलझ गई है. क्योंकि एक तरफ जमीन दलाल सुनील चंदानी बिल्डर को पैसा देने की बात कह रहा है. वहीं दूसरी तरफ बिल्डर का परिवार और जमीन मालिक की मौत ने पुलिस को उलझा दिया है. ऐसे में पुलिस अब प्रार्थी को कैसे पैसा दिलवायेगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.