बिलासपुर: जिले में एक सिरफिरे युवक ने अपने परिवार के 5 सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी ने अपने माता-पिता, दो भाईयों और एक बहन को मौत के घाट उतार दिया. घटना बिलासपुर के सीपत के मटियारी गांव की है. आरोपी ने कुल्हाड़ी से सोते हुए अपने परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. खूनी वारदात के बाद आरोपी ने चलती गाड़ी के सामने कूदकर खुद की भी जान ले ली.
वारदात की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
पढ़ें- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: घर के बाड़ी में गांजे की खेती करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही वारदात की जांच
पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शव बरामद कर लिए हैं और लोगों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने मानसिक अवसाद में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है. सीपत पुलिस के मुताबिक घटना बीती रात की है. आरोपी रोशन ने सबसे पहले अपने पिता रूपदास, मां संतोषी बाई, भाई रोहित, बहन कामिनी और एक और भाई ऋषि की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की.
हत्यारे ने खुद की भी जान ली
इसके बाद आरोपी रोशन एक गाड़ी के सामने खुद भी कूद गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.