बिलासपुर: पूरे देश में रविवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया. इस कड़ी में सिरगिट्टी के युवाओं ने भी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया. सिरगिट्टी स्थित एम एकेडमी स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस मौके पर युवाओं ने भगवा ध्वज को गुरु मानते हुए उनकी पूजा की. साथ में भारत माता के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित किया. भारत माता और भगवा ध्वज की पूजा करके जयघोष के नारे लगाए.
स्कूल संचालक का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी एम एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक अर्पित मिश्रा को बुलाया गया था और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए उनका सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया और अच्छे मार्ग पर चलने के लिए मार्गदर्शन किया.
युवाओं में दिखा उत्साह
प्रभात यादव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस दौरान राकेश साहू, शिवम अवस्थी सहित अन्य कई युवा उपस्थित रहे. इस दौरान सभी युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी
राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य मंत्रियों ने प्रदेश वासियों को गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दी.
क्यों मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा
बता दें कि गुरु पूर्णिमा का पर्व महार्षि वेद व्यास के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. महार्षि वेद व्यास पराशर के पुत्र थे. महान गुरु महर्षि वेदव्यास ने ब्रह्मसूत्र, महाभारत, श्रीमद्भागवत गीता और अट्ठारह पुराण, अद्भुत साहित्यों की रचना की थी. इसलिए इस पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है. लोग इस दिन गंगा स्नान कर अपने गुरुओं की पूजा करते हैं.