बिलासपुर: लॉकडाउन के बाद अब भी कई लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. लोग पुलिस से बचने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सरकंडा थाना इलाके में आया है, जहां एक युवक अपनी कार में 'on duty medical staff' का स्टिकर चिपकाकर बेधड़क सड़कों पर घूम रहा था. इसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना को पुलिस ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया है, जिसकी सभी कड़ी निंदा कर रहे हैं.
दरअसल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवक फराज अहमद ने मुनी बाबा गली जबड़ापारा की मेन रोड पर अपनी कार गलत तरीके से पार्क की थी, जिससे आने-जाने वालों को तकलीफ हो रही थी. युवक ने कार के सामने शीशे पर on duty medical staff लिखकर पोस्टर चिपका रखा था. युवक ने चालाकी से सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई. सरकंडा पुलिस ने जब युवक से दस्तावेज दिखाने की मांग की, तो वह पुलिस को घुमा-फिराकर जवाब देने लगा. जिसके बाद पुलिस ने धारा 188 के तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया.