ETV Bharat / state

Bilaspur Latest News: युवक को मिली बिलासपुर शहर छोड़ने की धमकी, केस दर्ज - young man received threats to leave Bilaspur

बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को शहर छोड़कर जाने की धमकी मिली है. आरोप है कि उसे शहर छोड़कर नहीं जाने पर उसकी मर्डर की धमकी दी गई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Bilaspur City Kotwali Police Station
बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 12:34 PM IST

बिलासपुर: दरअसल तेलीपारा क्षेत्र में रहने वाले शुभम सोनी जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है. 13 जनवरी को सुबह 9:30 बजे के आस पास अपने बैंक के काम से रायपुर जाने के लिए पैदल निकला हुआ था. इसी दौरान तेलीपारा क्षेत्र के दरबार लाज के पास अनिमेश ऊर्फ गुल्लू ने उसे रुकवाकर कहा कि तू शहर छोड़कर भाग जा नहीं तो तेरा मर्डर हो जायेगा. तेरा मर्डर का पुरा प्लानिंग हो चूका है. इस तरह बोलते हुए शुभम को धमकाने लगा. इस पर युवक ने पुछा कि तुम ऐसा क्यो बोल रहे हो. कौन मेरा मर्डर करेगा? तब गुस्से से गुल्लू उससे गाली गलौज करते हुए उसे वहां से चले जाने के लिए धमकाने लगा. इस पर वहां से शुभम रायपुर चल गया.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News सकरी में प्रापर्टी डीलर को अपहरण कर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

जानें की पूरी घटना: इसी बीच शुभम के दोस्त अमीन कुरैशी भी मिला और उसने बताया कि गुल्लू दस मिनट पहले उससे कहा कि शुभम के साथ मत रहना उसका मर्डर हो सकता है. इसके पहले शुभम का एक और दोस्त आशु को साथ रहने के लिए मना किया और उसे भी कहा कि शुभम का मर्डर का प्लानिंग हो गया है. उसे बोल देना वह शहर छोड़कर चला जाये. इस पूरे मामले मे युवक डर गया. युवक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है.

बिलासपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: बिलासपुर में हत्या जैसे केस कुछ महीने से बढ़ा है. इससे पहले भी सकरी थाना क्षेत्र मे प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी नाम के युवक की सकरी पेड्रीडीह बाइपास चौक के पास अज्ञात शुटरों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी. मामले मे पुलिस टीम बनाकर पड़ताल किया तब पता चला की उसकी हत्या पारिवारिक विवाद के कारण बाहर से शूटर बुलाकर किया गया है. मामले मे 13 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. बाकी फरार आरोपियों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है.

बिलासपुर: दरअसल तेलीपारा क्षेत्र में रहने वाले शुभम सोनी जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है. 13 जनवरी को सुबह 9:30 बजे के आस पास अपने बैंक के काम से रायपुर जाने के लिए पैदल निकला हुआ था. इसी दौरान तेलीपारा क्षेत्र के दरबार लाज के पास अनिमेश ऊर्फ गुल्लू ने उसे रुकवाकर कहा कि तू शहर छोड़कर भाग जा नहीं तो तेरा मर्डर हो जायेगा. तेरा मर्डर का पुरा प्लानिंग हो चूका है. इस तरह बोलते हुए शुभम को धमकाने लगा. इस पर युवक ने पुछा कि तुम ऐसा क्यो बोल रहे हो. कौन मेरा मर्डर करेगा? तब गुस्से से गुल्लू उससे गाली गलौज करते हुए उसे वहां से चले जाने के लिए धमकाने लगा. इस पर वहां से शुभम रायपुर चल गया.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News सकरी में प्रापर्टी डीलर को अपहरण कर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

जानें की पूरी घटना: इसी बीच शुभम के दोस्त अमीन कुरैशी भी मिला और उसने बताया कि गुल्लू दस मिनट पहले उससे कहा कि शुभम के साथ मत रहना उसका मर्डर हो सकता है. इसके पहले शुभम का एक और दोस्त आशु को साथ रहने के लिए मना किया और उसे भी कहा कि शुभम का मर्डर का प्लानिंग हो गया है. उसे बोल देना वह शहर छोड़कर चला जाये. इस पूरे मामले मे युवक डर गया. युवक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है.

बिलासपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: बिलासपुर में हत्या जैसे केस कुछ महीने से बढ़ा है. इससे पहले भी सकरी थाना क्षेत्र मे प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी नाम के युवक की सकरी पेड्रीडीह बाइपास चौक के पास अज्ञात शुटरों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी. मामले मे पुलिस टीम बनाकर पड़ताल किया तब पता चला की उसकी हत्या पारिवारिक विवाद के कारण बाहर से शूटर बुलाकर किया गया है. मामले मे 13 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. बाकी फरार आरोपियों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.