बिलासपुर : लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं और 23 मई को यह तय हो जाएगा कि इस देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. इस लोकसभा चुनाव में कई छात्र पहली बार वोट करेंगे. युवा इस चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं और उनके अनुरूप देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, इसे लेकर ईटावी भारत ने युवाओं से खास बातचीत की.
ईटावी भारत ने बिलासपुर के ऐसे महिला मतदाताओं से बात की, जो पहली बार वोट देंगी. यूथ गर्ल्स ने कहा कि उन्हें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जो युवाओं को रोजगार दें. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में और विकास करे.
छात्राओं का यह भी कहना है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक की मनमानी पर रोक लगे. उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार के अलावा उन्हें महिलाओं से जुड़ी भी अन्य योजनाओं आए, जिससे महिलाओं को फायदा हो सके.