बिलासपुर: शहर के सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) और जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर CM भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई थी. CM की नाराजगी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. शिकायतों और अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है. कलेक्टर सारांश मित्तर की अध्यक्षता में समन्वय समिति बनाकर सीएम के आदेश का परिपालन किया जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण काल में सिम्स और जिला अस्पताल से लगातार अव्यवस्थाओं की शिकायत सामने आ रही थी.
पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस: उल्टा-पानी या उल्टी जमीन? क्या है रहस्य प्रकृति के इस खूबसूरत और अनोखे उपहार का
संयुक्त सचिव डॉक्टर प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम ने सिम्स और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को सौंपा था. रिपोर्ट में भारी अव्यवस्था की बातें सामने आई थी. जिससे नाराज होकर सीएम भूपेश बघेल ने कार्रवाई करते हुए तत्काल सिम्स के डीन और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को पद से हटाने और खामियों को 15 दिन के भीतर दुरुस्त करने का संभागायुक्त को निर्देश दिया था.
पढ़ें: बालोद: गिधाली गांव में नहीं है मोबाइल नेटवर्क, 6 महीने से शिक्षा से वंचित हैं बच्चे
CM भूपेश बघेल के आदेश के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल प्रशासन हरकत में आ गया है. कलेक्टर की अध्यक्षता में समन्वय समिति बनाकर सीएम के आदेश का परिपालन करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. प्रमुख तौर पर सिम्स में कोविड जांच, सैम्पलिंग और परिणाम में तेजी लाने के लिए तीन शिफ्ट में काम करने के निर्देश दिए गए हैं. आपात चिकित्सा के लिए ट्राइएज सेंटर बनाए जाने को कहा गया है. इसके साथ ही बेड की संख्या बढ़ाने और आपस मे सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.