बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की कराटे खिलाड़ी बेटियों ने कराटे संघ के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीपीएम की आदिवासी कराटे खिलाड़ियों और इनकी प्रशिक्षक ने कराटे संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाया हैं. कराटे संघ के अध्यक्ष पर आरोप है कि वे महिला खिलाड़ियों से अश्लील बातें करते थे और खेल अवॉर्ड दिलाने का लालच देकर गलत इरादे से कार में साथ चलने का दबाव बनाते थे. महिला कराटे खिलाड़ियों ने सोमवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस पहुंचकर सुशील चंद्रा के खिलाफ जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है.
खिलाड़ियों ने लगाई न्याय की गुहार: कलेक्ट्रेट पहुंची खिलाड़ियों ने अपने आरोपों मे बताया कि इस मामले की उन्होंने पहले ही शिकायत जीपीएम कलेक्टर से की है. इसके बावजूद खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला. लेकिन धमकियां जरूर मिलने लगी हैं. कराटे संघ के अध्यक्ष को बचाने के लिए संघ के महासचिव अविनाश शेट्टी पूरी जोर लगा रहे हैं. महासचिव पीड़ित बालिकाओं और उनके परिजनों को धमका रहे हैं और उनपर केस वापस लेने का दबाव भी बना रहे हैं. शिकायत वापस नहीं लेने पर खेल कैरियर बर्बाद करने का डर खिलाड़ियों को दिखाया जा रहा है. मामले में सोमवार को खिलाड़ियों ने संघ के महासचिव की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर से की है. कराटे सीखने आई इन आदिवासी बेटियों ने कहा कि "ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोगों से सामना होगा उन्होंने सपने मे भी नहीं सोचा था."
जीपीएम और बिलासपुर कलेक्टर से की गई शिकायत के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन किस तरह का कदम उठाता है.