बिलासपुर: जिले की एक महिला के साथ ट्रेन में छेड़खानी की गई. जिसके बाद स्टेशन में युवाओं ने हंगामा (Woman passenger molested in train in Bilaspur) किया. महिला से संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में छेड़खानी की (Woman molested in Samparkkranti Express) गई.
बिलासपुर की महिला यात्री के साथ युवकों ने अभद्रता की. एस 6 कोच में महिला यात्री सफर कर रही थी.शिकायत के बाद पहुंची आरपीएफ को मामले की जानकारी दी गई. आरपीएफ ने युवाओं से पूछताछ की. जिसके बाद युवकों ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया.पीड़ित महिला की मानें तो ट्रेन में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं. पीड़ित ने बिलासपुर में अपने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने बिलासपुर जीआरपी को थाना पहुंचकर शिकायत की. मामले में मीडिया से आरपीएफ ने दूरी बना रखी है.
यह भी पढ़ें: सूरजपुर के बसोर जाति ने रोजी-रोटी के लिए बदली जाति, अब खतरे में अस्तित्व
यूं हुआ बवाल
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आज उस समय बवाल हो गया, जब संपर्कक्रांति एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची. युवकों की भीड़ ने स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया. नौबत धक्क्का-मुक्की और मारपीट तक की आ गई. आरपीएफ को मोर्चा सम्हालना पड़ा. बिलासपुर का एक परिवार दिल्ली से बिलासपुर के लिए सफर कर रहा था, जिसमें महिला यात्री से उसी कोच में बैठे कुछ युवकों ने अभद्रता कर दी. युवकों ने सफर के दौरान रात में महिला के साथ छेड़छाड़ भी किया. इसे लेकर महिला व उसके परिवार वालों ने आपत्ति जताई और इसकी जानकारी अपने बिलासपुर में अपने परिजनों के साथ आरपीएफ को दी. जिसके बाद जैसे ही ट्रेन अपने निर्धारित समय पर बिलासपुर स्टेशन पहुंची. यहां स्टेशन में हंगामा शुरू हो गया. दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए.
इस दौरान युवकों की भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया. नौबत धक्क्का-मुक्की और मारपीट तक की आ गई. आरपीएफ को मोर्चा सम्हालना पड़ा.जिसके बाद आरपीएफ ने हंगामा करने वाले 15 से ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के साथ युवकों के खिलाफ स्टेशन में माहौल बिगाड़ने और हंगामा करने को लेकर भी रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. हिरासत में लिए गए सभी युवक दुर्ग-भिलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं.