बिलासपुर: जिले के राजीव गांधी चौक पर रविवार को एक वाहन ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
पढ़ें- बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
दरअसल रविवार की सुबह महिला अपने घरेलू काम से शहर की ओर निकली हुई थी. महिला राजीव गांधी चौक के तरफ पहुंची इस बीच तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचित कर महिला को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में पहुंचाया. जहां गंभीर हालत में महिला का इलाज किया जा रहा है. महिला का नाम शैल बताया जा रहा है जो जरहाभाठा के पास ही रहती है.