गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. घटना में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वह शादी समारोह से लौट रही थी. बता दें कि शुक्रवार को पेंड्रा में पीडीएस राशन लोड ट्रक से कुचलकर एक युवा व्यवसायी की मौत हो गई थी. घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते कि एक बार फिर मरवाही में हादसा हो गया. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, जबकि ट्रक का चालक फरार है.
एमपी के अनूपपुर जा रहे थे दंपती
मरवाही के भर्रीडांड़ गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए दंपती बाइक से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत बदरा गांव लौट रहे थे. अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि घटना में बाइक चला रहा उसका पति उससे दूर जा गिरा. हालांकि उसे हल्की चोटें ही आई हैं. तका का नाम जमीनी बाई है.
यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले गिरफ्तार
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया. फिलहाल मरवाही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.