ETV Bharat / state

बिलासपुर: पिया के घर जाने के एक दिन पहले ही उठ गई महिला की अर्थी

मरवाही की रहने वाली निशा अग्रवाल की 16 जून को शादी होनी थी.24 मई को काम के सिलसिले में निशा अग्रवाल अपने घर के बगल में रहने वाली गनेशिया बाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर पेंड्रा पहुंची. इसके बाद खरीदारी और पूरा काम समाप्त होने के बाद वापस अपने घर की ओर लौट रही थी. तभी युवती की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 7:29 PM IST

बिलासपुर: मरवाही में स्कूटी से गिरकर एक युवती घायल हो गई थी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई.

महिला की मौत

बता दें कि मरवाही की रहने वाली निशा अग्रवाल की 16 जून को शादी होनी थी. एक महीने से पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. बीते 24 मई को काम के सिलसिले में निशा अग्रवाल अपने घर के बगल में रहने वाली गनेशिया बाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर पेंड्रा पहुंची. इसके बाद खरीदारी और पूरा काम समाप्त होने के बाद वापस अपने घर की ओर लौट रही थी.

इसी बीच साल्हेकोटा गांव के पास पहुंची ही थी कि निशा ने स्कूटी से अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूटी अनियत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने 108 की मदद से निशा और गनेशिया बाई को इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज के दौरान गनेशिया की मौत हो गई. वहीं निशा अग्रवाल के सिर पर गंभीर चोट लगने और स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान शादी के एक दिन पहले निशा अग्रवाल की मौत हो गयी.

वहीं अब जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी अब वहां शोक का माहौल है. इस घटना ने परिवार वालों के अलावा मोहल्ले वालों को भी झकझोर कर रख दिया है.

बिलासपुर: मरवाही में स्कूटी से गिरकर एक युवती घायल हो गई थी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई.

महिला की मौत

बता दें कि मरवाही की रहने वाली निशा अग्रवाल की 16 जून को शादी होनी थी. एक महीने से पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. बीते 24 मई को काम के सिलसिले में निशा अग्रवाल अपने घर के बगल में रहने वाली गनेशिया बाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर पेंड्रा पहुंची. इसके बाद खरीदारी और पूरा काम समाप्त होने के बाद वापस अपने घर की ओर लौट रही थी.

इसी बीच साल्हेकोटा गांव के पास पहुंची ही थी कि निशा ने स्कूटी से अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूटी अनियत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने 108 की मदद से निशा और गनेशिया बाई को इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज के दौरान गनेशिया की मौत हो गई. वहीं निशा अग्रवाल के सिर पर गंभीर चोट लगने और स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान शादी के एक दिन पहले निशा अग्रवाल की मौत हो गयी.

वहीं अब जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी अब वहां शोक का माहौल है. इस घटना ने परिवार वालों के अलावा मोहल्ले वालों को भी झकझोर कर रख दिया है.

Intro:cg_bls_death_script_1606_CGC10013

बिलासपुर - मरवाही में स्कूटी से गिरकर घायल हुई युवती की सिम्स में एक दिन पहले मौत होने का मामला सामने आया है जबकि युवती की शादी आज 16 जून को होने वाली थी Body:cg_bls_death_script_1606_CGC10013

दरअसल पूरा मामला मरवाही का है जहां रहने वाली निशा अग्रवाल की आज 16 जून को शादी होनी थी एक महीने से पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था बीते 24 मई को काम के सिलसिले में निशा अग्रवाल अपने घर के बगल में रहने वाली गनेशिया बाई के साथ स्कूटी में सवार होकर पेंड्रा पहुची और खरीददारी और काम पूरा होने के बाद वापस मरवाही जा रही थी तभी साल्हेकोटा गांव के पास पहुची थी कि निशा ने स्कूटी से अपना नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी अनियत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसके बाद सड़क में आनेजाने वाले लोगो ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से निशा अग्रवाल और गनेशिया बाई को इलाज के लिय पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा पर इलाज के दौरान गनेशिया बाई की मौत हो गई तो निशा अग्रवाल सर पर गंभीर चोट व स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान शादी के एक दिन पहले निशा अग्रवाल की मौत हो गयीConclusion:cg_bls_death_script_1606_CGC10013


वही अब जिस घर मे शादी की सहनाई बजनी थी अब वहां शोक का माहौल हो गया है इस घटना ने परिवार वालों के अलावा मोहल्ले वालों को भी झकझोर के रख दिया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.