ETV Bharat / state

Bilaspur News पत्नी और दादी सास पर तलवार से हमलाकर युवक फरार - बिलासपुर में पारिवारिक विवाद में पत्नी पर हमला

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में पत्नी और दादी सास पर तलवार से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. पत्नी से विवाद के बीच, बचाव करने पहुंची दादी सास पर हमला कर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. Wife attacks in family dispute in Bilaspur पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.Bilaspur news

Wife attacks with sword in Sipat
बिलासपुर में पत्नी पर तलवार से हमला
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 2:03 PM IST

बिलासपुर: सीपत थाना प्रभारी हरीश चंद्र ने बताया "कोटा थाना क्षेत्र के नेवरा में रहने वाली भारती पांडेय 27 दिसंबर को अपने मायके ग्राम सोठी सीपत आई हुई थी. तभी 29 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे उसका पति गिरजा शंकर वहां पहुंचा. पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगा. Wife attacks in family dispute in Bilaspur बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पूजा कमरे में रखे तलवार से पत्नी भारती पर हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ में चोट आई हैं. झगड़े में लहूलुहान नातिन को देख उसकी दादी जब बीच-बचाव करने पहुंची तो युवक ने दादी पर भी हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गई. "Wife attacks with sword in Sipat

पारिवारिक बातों को लेकर हुआ विवाद: थाना प्रभारी (Sipat police station incharge Harish Chandra) ने आगे बताया "इसी दौरान मोहल्ले के शोरगुल के कारण पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए. मौका पाकर युवक वहां से फरार हो गया. इस पूरे घटना के बाद पीड़ित महिला का भाई जब घर आया तब दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद सीपत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. आरोपी पति की तलाश जारी है. " Bilaspur crime news

बिलासपुर: सीपत थाना प्रभारी हरीश चंद्र ने बताया "कोटा थाना क्षेत्र के नेवरा में रहने वाली भारती पांडेय 27 दिसंबर को अपने मायके ग्राम सोठी सीपत आई हुई थी. तभी 29 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे उसका पति गिरजा शंकर वहां पहुंचा. पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगा. Wife attacks in family dispute in Bilaspur बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पूजा कमरे में रखे तलवार से पत्नी भारती पर हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ में चोट आई हैं. झगड़े में लहूलुहान नातिन को देख उसकी दादी जब बीच-बचाव करने पहुंची तो युवक ने दादी पर भी हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गई. "Wife attacks with sword in Sipat

पारिवारिक बातों को लेकर हुआ विवाद: थाना प्रभारी (Sipat police station incharge Harish Chandra) ने आगे बताया "इसी दौरान मोहल्ले के शोरगुल के कारण पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए. मौका पाकर युवक वहां से फरार हो गया. इस पूरे घटना के बाद पीड़ित महिला का भाई जब घर आया तब दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद सीपत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है. आरोपी पति की तलाश जारी है. " Bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.