बिलासपुर : शहर में पिछले कई सालों से खासकर गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. शहर के भीतर 25 पानी टंकियां ऐसी है जो भर नहीं पा रही हैं. इसका कारण जलस्तर का बेहद ही नीचे जाना बताया जा रहा है.
दरअसल, पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. एक ओर जहां पारा चढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है. यदि समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो वह दिन दूर नहीं जब बिलासपुरवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेंगे.
विधायक शैलेष पांडेय का कहना है कि, 'शहर में पहले इस कदर बेतरतीब ढंग से निर्माण कार्य हुए कि शहर का कोई हिस्सा अब वाटर रिचार्ज लायक नहीं बचा है. दूसरी ओर अरपा नदी भी पूरी तरह से सूख चुकी है'. विधायक ने कहा कि, 'आने वाले अनुपूरक बजट में वे जल समस्या को लेकर स्थाई उपाय निकालेंगे. इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है'. वहीं महापौर किशोर राय ने बताया कि, 'जल संकट के मद्देनजर फिलहाल टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है और बेहतर करने के लिए बोरिंग का काम जरूरी है तभी स्थिति बेहतर हो सकेगी'.
फैक्ट फाइल
- शहर में 25 पानी की टंकियां
- 31 पानी टेंकर
- विभिन्न वार्डों में 560 पंप
- 25 नए बोर के प्रस्ताव
- 20 से 25 फीट जलस्तर गिरा नीचे
- शासन से 7 करोड़ रुपये की मांग