ETV Bharat / state

बिलासपुर : नहीं भर पा रहीं पानी की टंकियां, शहर में गहराया जलसंकट, प्रशासन है मौन - शहर में गहराया जलसंकट

शहर में पिछले कई सालों से खासकर गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है. विधायक शैलेष पांडेय का कहना है कि, 'शहर में पहले इस कदर बेतरतीब ढंग से निर्माण कार्य हुए कि शहर का कोई हिस्सा अब वाटर रिचार्ज लायक नहीं बचा है.

बिलासपुर में गिरता जलस्तर
author img

By

Published : May 31, 2019, 8:17 PM IST

बिलासपुर : शहर में पिछले कई सालों से खासकर गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. शहर के भीतर 25 पानी टंकियां ऐसी है जो भर नहीं पा रही हैं. इसका कारण जलस्तर का बेहद ही नीचे जाना बताया जा रहा है.

बिलासपुर में गिरता जलस्तर

दरअसल, पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. एक ओर जहां पारा चढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है. यदि समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो वह दिन दूर नहीं जब बिलासपुरवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेंगे.

विधायक शैलेष पांडेय का कहना है कि, 'शहर में पहले इस कदर बेतरतीब ढंग से निर्माण कार्य हुए कि शहर का कोई हिस्सा अब वाटर रिचार्ज लायक नहीं बचा है. दूसरी ओर अरपा नदी भी पूरी तरह से सूख चुकी है'. विधायक ने कहा कि, 'आने वाले अनुपूरक बजट में वे जल समस्या को लेकर स्थाई उपाय निकालेंगे. इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है'. वहीं महापौर किशोर राय ने बताया कि, 'जल संकट के मद्देनजर फिलहाल टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है और बेहतर करने के लिए बोरिंग का काम जरूरी है तभी स्थिति बेहतर हो सकेगी'.


फैक्ट फाइल

  • शहर में 25 पानी की टंकियां
  • 31 पानी टेंकर
  • विभिन्न वार्डों में 560 पंप
  • 25 नए बोर के प्रस्ताव
  • 20 से 25 फीट जलस्तर गिरा नीचे
  • शासन से 7 करोड़ रुपये की मांग

बिलासपुर : शहर में पिछले कई सालों से खासकर गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. शहर के भीतर 25 पानी टंकियां ऐसी है जो भर नहीं पा रही हैं. इसका कारण जलस्तर का बेहद ही नीचे जाना बताया जा रहा है.

बिलासपुर में गिरता जलस्तर

दरअसल, पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. एक ओर जहां पारा चढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है. यदि समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो वह दिन दूर नहीं जब बिलासपुरवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेंगे.

विधायक शैलेष पांडेय का कहना है कि, 'शहर में पहले इस कदर बेतरतीब ढंग से निर्माण कार्य हुए कि शहर का कोई हिस्सा अब वाटर रिचार्ज लायक नहीं बचा है. दूसरी ओर अरपा नदी भी पूरी तरह से सूख चुकी है'. विधायक ने कहा कि, 'आने वाले अनुपूरक बजट में वे जल समस्या को लेकर स्थाई उपाय निकालेंगे. इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है'. वहीं महापौर किशोर राय ने बताया कि, 'जल संकट के मद्देनजर फिलहाल टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है और बेहतर करने के लिए बोरिंग का काम जरूरी है तभी स्थिति बेहतर हो सकेगी'.


फैक्ट फाइल

  • शहर में 25 पानी की टंकियां
  • 31 पानी टेंकर
  • विभिन्न वार्डों में 560 पंप
  • 25 नए बोर के प्रस्ताव
  • 20 से 25 फीट जलस्तर गिरा नीचे
  • शासन से 7 करोड़ रुपये की मांग
Intro:बिलासपुर शहर में पिछले कई सालों से ख़ासकर गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर अबतक ध्यान नहीं गया है । फिलहाल शहर की स्थिति ऐसी है कि शहर के भीतर 25 पानी टँकियां सिर्फ इसलिए नहीं भर पा रही है क्योंकि शहर का जल स्तर बेहद नीचे जा चुका है । जाहिर सी बात है इसका खामियाजा कम वाटर सप्लाई के रूप में लोगों को झेलना पड़ रहा है ।


Body:विधायक शैलेष पांडेय का कहना है कि शहर में पहले इस कदर बेतरतीब ढंग से निर्माण कार्य हुए कि शहर का कोई हिस्सा अब वाटर रिचार्ज लायक नहीं बचा। दूसरी ओर अरपा नदी भी पुरी तरह सूख चुकी है । विधायक ने कहा कि आनेवाले अनुपूरक बजट से वो शहर में जल समस्या को लेकर स्थाई उपाय करेंगे,इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है । वहीं महापौर किशोर राय ने बताया कि जल संकट के मद्देनजर फ़िलहाल टैंकर से पानी सप्लाई का काम किया जा रहा है,आगे कुछ बोरिंग का काम होगा तब स्थिति बेहतर हो सकेगी ।

फैक्ट फ़ाइल...
* शहर में 25 पानी की टँकियां
* 31 पानी टेंकर
* विभिन्न वार्डों में 560 पंप
* 25 नए बोर के प्रस्ताव
* 20 से 25 फ़ीट जलस्तर गिरा नीचे
* शासन से 7 करोड़ रुपये की मांग

bite... शैलेष पांडेय...विधायक
bite... किशोर राय.... महापौर(टोपी पहने हुए)
विशाल झा.... बिलासपुर






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.