बिलासपुर: शहर के तालाबों और नदी से जलकुंभी की सफाई करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने दिल्ली की कंपनी को हायर किया है. कंपनी क्लीन टेक इंफ्रा को एक साल के लिए ठेका दिया गया है. 40 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी एक्वा वीड हार्वेस्टर मशीन को पुणे से मंगाया है. निगम पहले अरपा छठघाठ की जलकुंभी को साफ करेगी. इसके बाद शहर के तालाबों की सफाई करेगी.
जलकुंभी हटाने का काम शनिवार से होगा शुरू: बिलासपुर शहर किसी जमाने में तालाबों का शहर कहलाता था. अब यहां कम तालाब ही बचे हैं. जिनमें बेजा कब्जा हो गया है. बचे खुचे तालाब में पानी तो है. लेकिन जलकुंभी ने इसमें कब्जा कर लिया है. जिससे तालाब का पानी दूषित हो गया है. नगर निगम शहर के तालाबों को जलकुंभी मुक्त करने और पानी को साफ करने के लिए जलकुंभी हटवाने का काम कर रही है. इसके लिए ठेका दिया गया है. पहले निगम इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्य करती थी. लेकिन अब मशीन से साफ सफाई का कार्य किया जाएगा.
वीड हार्वेस्टिग मशीन कैसे करती है काम: वीड हार्वेस्टिग मशीन जलकुंभी साफ करने वाली मशीन है. हार्वेस्टर बड़ी तेजी पानी मे उगे जलीय पौधों को हटाने का काम करती है. यह मशीन पानी में तैर कर जलकुंभी बटोरती है, उसे पीछे बने बकेट में फेंक देती है, जिसे ट्रॉली में जमा कर लिया जाता है, फिर उसके बाद ट्रक के माध्यम से ट्रॉली से निकाल कर जलकुंभी को बाहर कर दिया जाता है. खास बात है कि, यह मशीन 2 किलोमटीर प्रतिघंटे की रफ्तार 7 फीट चौड़ाई पर जलकुंभी निकालने का काम करती है. निगम इसमें 14 लाख रुपए महीना खर्च करेगी.