पेंड्रा: मरवाही विधानसभा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. मतदान की तारीख पास आते ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है. भाजपा भी अब पूरी ताकत के साथ मैदान में कूद चुकी है. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और सरोज पांडेय, सांसद रेणुका सिंह के साथ कई बड़े नेताओं ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने दशहरे के त्यौहार की महिलाओं को बधाई दी. विष्णुदेव साय ने संबोधन के दौरान बीजेपी को सत्य का प्रतीक और कांग्रेस को असत्य का प्रतीक बताया. साथ ही बीजेपी के पक्ष में वोट मांगा. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए भी विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री के 3 दिनों के लगातार दौरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरी हुई है, हर हथकंडा अपना रही है.
जयसिंह अग्रवाल के बयान पर अमित जोगी की सलाह, बोले- चुनाव पर ध्यान दें मंत्रीजी
विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे पर एक विवाहित महिला को घर से उठाने के मामले पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बावरा गए हैं. गरियाबंद में भी एक महिला नेत्री के बेटे ने 9 लोगों को अपने वाहन से कुचल दिया. इस मामले को लेकर ही सरोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. साथ ही कांग्रेस नेता के बेटे के द्वारा आदिवासी विवाहिता को उठा लेने के मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला.
रमन सिंह ने किया मरवाही में जीत का दावा, बोले- अमित और ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से रोका गया
सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर बोला हमला
सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता का बेटा महिला का अपहरण कर लेता है. बाद में तलाक का मामला सामने आता है, लेकिन तलाक किसके द्वारा किसे दिया जा रहा है. महिला के पति को पता नहीं होता कि उसका तलाक हो रहा है. इस मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए. आखिर मरवाही में यह क्या हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर उंगली उठाते हुए कहा कि हर जगह उनकी फोटो लगी हुई है, उनके नेतृत्व में चुनाव हो रहा है. आखिर यह कांग्रेस का कैसा चरित्र है.
3 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने डॉ. गंभीर सिंह को उमीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से डॉ. केके ध्रुव चुनावी मैदान में है. जाति मामले के चलते जोगी कांग्रेस के अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. 10 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.