गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में लगातार हाथियों के विचरण और आवाजाही से हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. लगातार जिले में हाथियों का दल पहुंच रहे हैं और जमकर उत्पात भी मचा रहे हैं. लोग अपने बच्चों को लेकर अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर रात बीता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 3 आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के 5 अफसरों का तबादला
दरअसल, हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं. मरवाही वन परिक्षेत्र के लोहारी इलाके में उत्पात मचाया है. हाथियों के आमद से ग्रामीण काफी दहशत में हैं और ग्रामीण घर परिवार के सदस्यों के साथ रतजगा करने को मजबूर है.
वहीं, वन विभाग के पास हाथियों से लोगों को सतर्क करने के लिए सिर्फ मुनादी और सावधान रहने के अलावा कोई भी उपाय नहीं है. ग्रामीणों की मानें तो दिन में वन अमला एक्टिव रहते तो ऐसी नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि हाथियों का समूह रात में ही एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए दल के साथ निकलते है. लेकिन रात में वन अमला अनुपस्थिति में हाथी कब-कहां से सामने आ जाय, इसकी जानकारी नहीं होती है. ग्रामीण काफी सहमे और डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं.