बिलासपुर: जिले के बेलसरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. शख्स खुदकुशी करने का प्रयास करते हुए फांसी के फंदे पर लटक गया. लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था. 112 की टीम व मौजूद लोगों की सूझबूझ से खुदकुशी के लिए पेड़ पर चढ़े युवक को बचा लिया गया.
लोगों ने बचाई जान
इससे पहले की उसकी मौत हो जाती, घटनास्थल पर पहुंची 112 की टीम ने पास ही मौजूद एक ग्रामीण से हंसिया लेकर पेड़ पर चढ़ने को कहा. जिसके बाद फंदे को काटते हुए उसे बचा लिया गया. नीचे गिरने के दौरान युवक ट्रैक्टर पर गिर गया जिससे उसे चोट लग गई. प्राथमिक उपचार के लिए 112 की टीम उसे CHC तखतपुर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पुलिस के अनुसार युवक कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के पुटपुटा गांव का रहने वाला है.बेलसरी गांव में युवक सड़क किनारे लगे बरगद के पेड़ पर चढ़ गया और फांसी पर लटकने के लिए फंदा बनाने लगा. स्थानीय ग्रामीण ने देखा तो उसे बचाने की कोशिश करने लगे, और पास रखे ट्रैक्टर को पेड़ के नीचे लेकर आ गए. ट्रैक्टर पर चढ़ने के बाद भी ग्रामीण उसतक नहीं पहुंच सके. जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने दूसरे युवक को पेड़ पर चढ़ाया और फंदे पर लटके हुए युवक की रस्सी को काट दिया. जिससे युवक ट्रैक्टर पर गिर गया.फिलहाल युवक के खुदकुशी की कोशिश का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है पुलिस जांच में जुटी है.