बिलासपुर : नागपुर से बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद से ही इसमें पत्थरबाजी की घटनाएं हो रहीं हैं. बिलासपुर से नागपुर और नागपुर से बिलासपुर चलने के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार आम लोग और असामाजिक तत्व पत्थरबाजी कर रहे हैं. जिससे ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट रहे हैं. इस बार इस ट्रेन को रायपुर बिलासपुर के बीच दाधापारा में पत्थरबाजी का शिकार होना पड़ा.
असामाजिक तत्वों की गैरजिम्मेदाराना हरकत : रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से वापस शाम के समय बिलासपुर आ रही थी. दाधापारा स्टेशन क्रॉस करते ही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी से कोच 9 की खिड़की का कांच टूट गया. आरपीएफ की ओर से बिलासपुर से नागपुर और नागपुर बिलासपुर के बीच के कुछ शहरों के लोग जो रेलवे ट्रैक के किनारे रहते हैं, उन्हें पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम ना देने के लिए लगातार समझाइश दी जा रही है. आरपीएफ ने पिछले दिनों ट्रैक के किनारे बसे कुछ बस्तियों में जाकर लोगों को इस ट्रेन का महत्व समझाते हुए इसमें पत्थरबाजी को रोकने की अपील भी की थी. बावजूद इसके वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें- वंदेभारत में पत्थरबाजी करने वालों को आरपीएफ ने दबोचा
सीसीटीवी खंगाल रहे: बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सातवीं बार पत्थरबाजी हुई है. इस पत्थरबाजी से ट्रेन के कांच टूट गए हैं. लगातार हो रही पत्थरबाजी के मद्देनजर रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाहर भी सीसीटीवी लगाए हैं. इससे पत्थरबाजी करने वालों की पहचान हो सकेगी. इस मामले में आरपीएफ बिलासपुर ट्रेन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपी की पहचान और फिर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भिलाई नगर के आसपास भी वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी हुई थी, जिसके आरोपी अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.