बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ हुए तेज तूफान ने हड़कंप मचा दिया है. लगभग 15 मिनट हुई बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. इसके साथ ही मौसम की वजह से जनजीवन भी प्रभावित रहा.
नगर पालिका और आसपास के ग्रामीण इलाके बारिश से तर-बतर हो गए हैं. बारिश और तेज हवाओं से मौसम सर्द हो गया है, जिससे ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं अचानक होने वाली बारिश की वजह से आवागमन भी बाधित रहा.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम होने वाली इस बारिश से लोग परेशान हैं.