ETV Bharat / state

GPM News : बेमौसम बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सरकारी कामों में किस तरह से बंदरबाट हो रही है, इसका नजारा गौरेला से अमरकंटक जाने वाली सड़क निर्माण में देखने को मिला. ये सड़क कितनी मजबूत है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दो दिनों की मौसमी बारिश में ही इसमें बना पुल धराशाई हो गया.

GPM News
अमरकंटक सड़क मार्ग में घटिया निर्माण
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:29 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. अमरकंटक के लिए पेंड्रा और डिंडौरी से सड़क मार्ग है. लेकिन छत्तीसगढ़ के हिस्से में जो सड़कें अमरकंटक को जोड़ती हैं, उनके निर्माण में लापरवाही बरती गई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी एक सड़क की पोल तब खुली, जब दो दिन की बेमौसम बारिश हुई. इस रास्ते में बना पुल ढह गया, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ.

कहां हुई पुलिया धाराशाई : पीएमजीएसवाई के तहत गौरेला से पकरिया दुर्गा धारा होकर मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थल अमरकंटक के लिए सड़क बनीं थी. जिसकी लागत करीब 5 करोड़ 50 लाख आई. इस सड़क का जब निर्माण चल रहा था तब भी मीडिया में कई वीडियो सामने आए थे.जिसमें भरी बारिश में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. सड़क निर्माण के बाद कुछ ही दिनों में ये कई जगहों से उखड़ने लगी. तब डीसी कंट्रक्शन जिसने इस घटिया सड़क को बनाया था उसमें सीमेंट लगाकर लीपापोती कर दी. अब इसी सड़क में दो दिन की बारिश में एक पुल धाराशाई हो गया है.

सकरे जगह में पुल टूटा : जिस जगह पर पुलिस धंसी है, वहां सिर्फ एक गाड़ी के निकलने का रास्ता बचा है. बची हुई सड़क कभी भी निपट सकती है. जिससे घाट पर बनीं सड़क के भी बहने का खतरा है. यदि ऐसा हुआ तो इस मार्ग को पूरी तरह से बंद करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- पेंड्रा में सड़क निर्माण में लापरवाही

अमरकंटक जाने का छोटा रास्ता : आपको बता दें कि ये सड़क अमरकंटक जाने का सबसे छोटा मार्ग है.इसलिए गाड़ियों की आवाजाही सबसे ज्यादा इसी सड़क पर होती है. लेकिन अब तक शासन प्रशासन ने इस टूटे हुए पुल की मरम्मत नहीं की है. वहीं जब हमने मामले में पीएमजीएसवाई के ईई मुरलीधर यादव से जवाब मांगा तो उन्होंने बाहर होने का हवाला देकर जवाब नहीं दिया.मुरलीधर के मुताबिक मौका मुआयना करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. अमरकंटक के लिए पेंड्रा और डिंडौरी से सड़क मार्ग है. लेकिन छत्तीसगढ़ के हिस्से में जो सड़कें अमरकंटक को जोड़ती हैं, उनके निर्माण में लापरवाही बरती गई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी एक सड़क की पोल तब खुली, जब दो दिन की बेमौसम बारिश हुई. इस रास्ते में बना पुल ढह गया, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ.

कहां हुई पुलिया धाराशाई : पीएमजीएसवाई के तहत गौरेला से पकरिया दुर्गा धारा होकर मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थल अमरकंटक के लिए सड़क बनीं थी. जिसकी लागत करीब 5 करोड़ 50 लाख आई. इस सड़क का जब निर्माण चल रहा था तब भी मीडिया में कई वीडियो सामने आए थे.जिसमें भरी बारिश में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. सड़क निर्माण के बाद कुछ ही दिनों में ये कई जगहों से उखड़ने लगी. तब डीसी कंट्रक्शन जिसने इस घटिया सड़क को बनाया था उसमें सीमेंट लगाकर लीपापोती कर दी. अब इसी सड़क में दो दिन की बारिश में एक पुल धाराशाई हो गया है.

सकरे जगह में पुल टूटा : जिस जगह पर पुलिस धंसी है, वहां सिर्फ एक गाड़ी के निकलने का रास्ता बचा है. बची हुई सड़क कभी भी निपट सकती है. जिससे घाट पर बनीं सड़क के भी बहने का खतरा है. यदि ऐसा हुआ तो इस मार्ग को पूरी तरह से बंद करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- पेंड्रा में सड़क निर्माण में लापरवाही

अमरकंटक जाने का छोटा रास्ता : आपको बता दें कि ये सड़क अमरकंटक जाने का सबसे छोटा मार्ग है.इसलिए गाड़ियों की आवाजाही सबसे ज्यादा इसी सड़क पर होती है. लेकिन अब तक शासन प्रशासन ने इस टूटे हुए पुल की मरम्मत नहीं की है. वहीं जब हमने मामले में पीएमजीएसवाई के ईई मुरलीधर यादव से जवाब मांगा तो उन्होंने बाहर होने का हवाला देकर जवाब नहीं दिया.मुरलीधर के मुताबिक मौका मुआयना करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.