बिलासपुर: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह सुबह शव दिखने पर लोगों औंधे मुंह पड़े. इसकी सुचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. पुरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: धमतरी के मगरलोड नाले में मिला प्रोफेसर का शव
जानें पूरी घटना: बताया जा रहा है कि जोंधरा से भिलौनी गांव जाने वाली रोड के पास एक युवक का शव टिकरे (छोटा सा खेत) के पानी में तैरती मिली है. ग्रामीणों के बताए अनुसार यह युवक शाम को ही शराब के नशे में चूर वहीं पर लेटा हुआ था. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो पास के ही टिकरे में भरे पानी में उसकी तैरती लाश मिली है. ग्रामीणों की सूचना पर पचपेड़ी पुलिस पहुंची है. फिलहाल मृतक कौन है कहां का है अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
वहीं ग्रामीणों के बताए अनुसार उनके सर और आंख के पास से खून निकल रहा है. फिलहाल पुलिस जांच का विषय है. पचपेड़ी थाना क्षेत्र के इलाके में लगातार यह दूसरी घटना है. बीते दिन शिवनाथ नदी में आमगांव के पास भी एक युवक की नदी में तैरती लाश मिली थी. आज भी सुबह युवक का शव मिला है. पुलिस शिनाख्त और जांच में जुटी है.