ETV Bharat / state

Bilaspur latest news : बिलासपुर रोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार - Employment camp for unemployed in Bilaspur

बिलासपुर संभाग स्तरीय रोजगार मेला Bilaspur Division Level Employment Fair का मंगलवार को आयोजन किया गया. शहर के तीन स्थान पर आयोजित किया गए रोजगार मेले के लिए बड़ी संख्या में रोजगार कार्यालय Bilaspur Employment Exchange को आवेदन प्राप्त हुआ था. वहीं रोजगार पाने बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ रोजगार मेले में पहुंची. Unemployed gathered in Bilaspur employment fair

employment opportunity in bilaspur
बिलासपुर में रोजगार का अवसर
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:33 PM IST

बिलासपुर : बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार राज्य स्तर पर प्रयास चल रहा है. जिला रोजगार कार्यालय Bilaspur Employment Exchange के माध्यम से बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कैंप और मेले लगाकर उन्हें अवसर दिया जा रहा Unemployed gathered in Bilaspur employment fair है. मंगलवार को संभाग के 80 कंपनियों ने बिलासपुर के तीन स्थानों में रोजगार मेले का आयोजन किया. इसके लिए लगभग 39000 पद आए थे. जिसमें बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता भी भाग लेने पहुंचे और रोजगार पाने के लिए प्रयास किया. सभी सेक्टर के लिए यहां रोजगार के लिए वैकेंसी मौजूद थी. जहां आठवीं से लेकर ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते थे.

किन पदों के लिए निकली थी भर्ती : बीटेक, सिविल, इलेक्ट्रिकल सहित अन्य उम्मीदवार भी इस रोजगार मेले में भाग लेने पहुंचे. युवाओं ने बताया कि क्योंकि शासकीय पदों के लिए वैकेंसी नहीं निकल पा रही है. यही वजह है कि शासन के द्वारा जो रोजगार के अवसर प्रदान करने की कोशिश की गई है उसके लिए प्रयास करने आए हैं. जिससे उन्हें उम्मीद है कि सफलता उन्हें मिल सकती Bilaspur Division Level Employment Fair है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में डॉग शो का आयोजन

कितने पदों के लिए निकली भर्ती : रोजगार देने के संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी District Employment Officer ने बताया कि'' इस आयोजन के बाद राज्य स्तर पर रोजगार मिलेगा इसके लिए करीब 40000 पद है और इनमें नियुक्ति के बाद कई लोगों को रोजगार के अवसर इस माध्यम से प्राप्त होंगे आने वाले समय में ऐसे कई रोजगार मेले का आयोजन होगा जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.''Bilaspur latest news

बिलासपुर : बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार राज्य स्तर पर प्रयास चल रहा है. जिला रोजगार कार्यालय Bilaspur Employment Exchange के माध्यम से बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कैंप और मेले लगाकर उन्हें अवसर दिया जा रहा Unemployed gathered in Bilaspur employment fair है. मंगलवार को संभाग के 80 कंपनियों ने बिलासपुर के तीन स्थानों में रोजगार मेले का आयोजन किया. इसके लिए लगभग 39000 पद आए थे. जिसमें बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता भी भाग लेने पहुंचे और रोजगार पाने के लिए प्रयास किया. सभी सेक्टर के लिए यहां रोजगार के लिए वैकेंसी मौजूद थी. जहां आठवीं से लेकर ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते थे.

किन पदों के लिए निकली थी भर्ती : बीटेक, सिविल, इलेक्ट्रिकल सहित अन्य उम्मीदवार भी इस रोजगार मेले में भाग लेने पहुंचे. युवाओं ने बताया कि क्योंकि शासकीय पदों के लिए वैकेंसी नहीं निकल पा रही है. यही वजह है कि शासन के द्वारा जो रोजगार के अवसर प्रदान करने की कोशिश की गई है उसके लिए प्रयास करने आए हैं. जिससे उन्हें उम्मीद है कि सफलता उन्हें मिल सकती Bilaspur Division Level Employment Fair है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में डॉग शो का आयोजन

कितने पदों के लिए निकली भर्ती : रोजगार देने के संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी District Employment Officer ने बताया कि'' इस आयोजन के बाद राज्य स्तर पर रोजगार मिलेगा इसके लिए करीब 40000 पद है और इनमें नियुक्ति के बाद कई लोगों को रोजगार के अवसर इस माध्यम से प्राप्त होंगे आने वाले समय में ऐसे कई रोजगार मेले का आयोजन होगा जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.''Bilaspur latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.