ETV Bharat / state

11 महीने में 80 हजार मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ, दो साल पहले शुरू हुई थी योजना - urban health slum scheme

मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) की देखरेख में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

Chief Minister Urban Health Slum Scheme
मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 5:19 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इसी के तहत दो साल पहले 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. जिसके तहत मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना (Chief Minister Urban Slum Health Scheme) की शुरूआत की गई. जिसके बदौलत गरीब बस्तियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना

REALITY CHECK: जमीनी स्तर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नजर आई फिट

मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) की देखरेख में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. इस योजना के तहत नगर निगम ने 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट की (4 Mobile Medical Unit) शुरूआत की है. 4 यूनिट में तीन यूनिट में सामान्य जांच और सीजनल बीमारियों की इलाज की किया जाता है. इस यूनिट में बच्चे, पुरुष और महिलाओं का इलाज तो किया जाता है साथ ही एक मेडिकल यूनिट खास महिलाओं के लिए है. जिसमें परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है.

स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क एएनसी, पीएनसी की जांच उपलब्ध है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय या उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है. स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनके रोकथाम के उपायों की जानकारी प्रदान करना है. साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण और रोकथाम की जाए. इसके लिए ही इस योजना की शुरूआत की गई थी.

स्वास्थ्य के प्रति किया जाता है जागरूक

इस योजना का लाभ लेने वाले मरीजों को बताया जाता है कि साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए काम किया जाता है. उनमें रहने वालों के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता हैं. उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Chief Minister Urban Health Slum Scheme) के तहत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इसके माध्यम जनजागरूकता के लिए ही इसमें कई तरह से लोगो को जानकारी दी जाती है और जागरूक किया जाता है.

जल्द और मोबाइल मेडिकल यूनिट मिलेगी

नगर निगम के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना (Chief Minister Urban Health Slum Scheme) को क्रियान्वित किया जाता है और इसकी पूरी देखरेख करने वाले नोडल अधिकारी सुधीर गुप्ता ने बताया कि अभी बिलासपुर नगर निगम सीमा के सभी वार्डो में हर 15 दिन में एक एक वार्ड में मोबाइल मेडिकल यूनिट जाती है और लोगों का इलाज किया जाता है. इसमें कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जैसे सामान्य जांच के अलावा महिलाओं के विशेष जांच की सुविधाएं है. इसके अलावा अभी 4 यूनिट है लेकिन जल्द ही 6 और यूनिट मिल जाएगी. इसके बाद और बेहतर ढंग से गरीबों का इलाज किया जाएगा.

शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना (urban health slum scheme) का लाभ गरीब उठा रहे हैं. बिलासपुर में नवंबर में शुरू किया गया था और 11 महीने के अंदर इस योजना के तहत शहर के करीब 80 हजार मरीजों ने इसका लाभ लिया है मोबाइल यूनिट के एरिया मैनेजर ने बताया कि यहां सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आम लोगों का मोबाइल मेडिकल के माध्यम से इलाज किया जाता है और अब तक 70 से 80 लोग इलाज कराने पहुंचते हैं.

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इसी के तहत दो साल पहले 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. जिसके तहत मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना (Chief Minister Urban Slum Health Scheme) की शुरूआत की गई. जिसके बदौलत गरीब बस्तियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना

REALITY CHECK: जमीनी स्तर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नजर आई फिट

मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) की देखरेख में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. इस योजना के तहत नगर निगम ने 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट की (4 Mobile Medical Unit) शुरूआत की है. 4 यूनिट में तीन यूनिट में सामान्य जांच और सीजनल बीमारियों की इलाज की किया जाता है. इस यूनिट में बच्चे, पुरुष और महिलाओं का इलाज तो किया जाता है साथ ही एक मेडिकल यूनिट खास महिलाओं के लिए है. जिसमें परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है.

स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क एएनसी, पीएनसी की जांच उपलब्ध है. इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय या उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है. स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनके रोकथाम के उपायों की जानकारी प्रदान करना है. साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण और रोकथाम की जाए. इसके लिए ही इस योजना की शुरूआत की गई थी.

स्वास्थ्य के प्रति किया जाता है जागरूक

इस योजना का लाभ लेने वाले मरीजों को बताया जाता है कि साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए काम किया जाता है. उनमें रहने वालों के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता हैं. उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Chief Minister Urban Health Slum Scheme) के तहत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इसके माध्यम जनजागरूकता के लिए ही इसमें कई तरह से लोगो को जानकारी दी जाती है और जागरूक किया जाता है.

जल्द और मोबाइल मेडिकल यूनिट मिलेगी

नगर निगम के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना (Chief Minister Urban Health Slum Scheme) को क्रियान्वित किया जाता है और इसकी पूरी देखरेख करने वाले नोडल अधिकारी सुधीर गुप्ता ने बताया कि अभी बिलासपुर नगर निगम सीमा के सभी वार्डो में हर 15 दिन में एक एक वार्ड में मोबाइल मेडिकल यूनिट जाती है और लोगों का इलाज किया जाता है. इसमें कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जैसे सामान्य जांच के अलावा महिलाओं के विशेष जांच की सुविधाएं है. इसके अलावा अभी 4 यूनिट है लेकिन जल्द ही 6 और यूनिट मिल जाएगी. इसके बाद और बेहतर ढंग से गरीबों का इलाज किया जाएगा.

शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना (urban health slum scheme) का लाभ गरीब उठा रहे हैं. बिलासपुर में नवंबर में शुरू किया गया था और 11 महीने के अंदर इस योजना के तहत शहर के करीब 80 हजार मरीजों ने इसका लाभ लिया है मोबाइल यूनिट के एरिया मैनेजर ने बताया कि यहां सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आम लोगों का मोबाइल मेडिकल के माध्यम से इलाज किया जाता है और अब तक 70 से 80 लोग इलाज कराने पहुंचते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.