बिलासपुर: शहर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस को 13 सितंबर को ग्राम बसंतपुर सरपंच से सूचना मिला. बसंतपुर के बोधी राम पटेल, जो अपने परिवार सहित बाहर काम करने लखनऊ गया है. जिसका लड़का लखन पटेल 2 माह पहले अपने घर आया था. उसके मकान के बाहर में ताला लगा हुआ है और मकान के अंदर से काफी बदबू आ रहा है. इसकी सूचना के बाद पर मौके पर पुलिस पहुंची और सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में घर का बंद ताला को तोड़वा कर अंदर जाकर देखा. घर में एक व्यक्ति का तीन चार दिन पुराना शव सड़े गले अवस्था में पड़ा हुआ मिला. शव देख लोगों ने मकान मालिक बोधी राम पटेल का बेटा लखन पटेल का शव होना बताया.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: पचपेड़ी पुलिस अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया और मौके में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कार्रवाई में लिया. जांच में मामला हत्या का होना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु किया गया. इस दौरान पता चला की मृतक का सगा चाचा घटना दिन से अपने घर से फरार है. उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज के द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए संदेही का मोबाइल लोकेशन साइबर सेल के माध्यम से पता की गई. जिसका लोकेशन प्रतिदिन कभी मुंबई कभी बेंगलुरु बताता रहा. चारों तरफ आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाई गई थी.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में फर्जीवाड़ा: तहसील से फर्जी आमदनी, निवास प्रमाण पत्र हो रहे तैयार, आम जनता को लूट रहे दलाल
आरोपी ने किया खुलासा: बीते रात मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी संदेही को बिलासपुर में देखा गया है. सूचना पर तत्काल थाना से टीम लेकर बिलासपुर पहुंचकर संदेही को गुरुनानक चौक बिलासपुर के पास पकड़ा गया और थाना लाकर पूछताछ किया. जिस पर पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर रामलाल पटेल ने अपना जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि "मृतक व आरोपी दोनों जुआ खेलते थे. आरोपी कुछ लोगों से उधारी पैसा लिया था. जिस कारण आरोपी का कर्जा हो गया था. आरोपी द्वारा उसी दौरान मृतक के पास 60000 देख लालच में आकर प्लान बनाया गया. मृतक को उसके घर में 10 सितंबर के रात शराब पिलाकर लोहे से वार कर हत्या किया गया. घर में बाहर से ताला बंद करके चाबी को छुपा दिया साथ मे उसके 60000 रूपये को लेकर फरार हो गया. आरोपी ने 40 हजार रूपये खर्च कर दिये है."
आरोपी की न्यायालय में पेशी: पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगद 20000 जब्त कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में उपयोग किए गए लोहे की घन व ताले का एक चाबी पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी को विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है.