बिलासपुर: खमतराई में मुरम खदान के पास एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दोनों बच्चे नहाने गए हुए थे. गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों बच्चे पानी से बाहर नहीं आ पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई
रेस्क्यू के दौरान मिली लाश
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. तालाब से दोनों बच्चों के शव को बरामद कर किया गया है. खदान के तालाब में हर साल डूबने से कई लोगों की मौत हो जाती है.
बिलासपुर: डूबने से हुई थी बुजुर्ग की मौत, लाश मिलने पर हुआ खुलासा
सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
जिला प्रशासन सुरक्षा के किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं किए. तालाब में बैरिकेडिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. इसी बदइंतजामी के चलते एक बार फिर दो बच्चों की मौत हो गई. सरकंडा थाना पुलिस जांच में जुट गई है.