बिलासपुर : जिले के कोनी इलाके में दो मासूमों ने जहर खा लिया. दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका सिम्स में इलाज चल रहा है. अभी फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरी में किसान के घर यह घटना घटी. घर में चूहा मारने की दवाई रखी हुई थी. दोनों सगे भाई एक-दूसरे के साथ कमरे में खेल रहे थे. तभी बड़े भाई जो कि 2 साल का है, उसने चूहा मारने वाली दवाई खा ली. इसके बाद उसने अपने 9 महीने के भाई को भी दवाई खिला दी.
पढ़ें : धमतरी: किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और BJP में तीखी बहस
दोनों का इलाज जारी
इस घटना के वक्त पूरा परिवार घर पर ही था. जब दोनों बच्चे उल्टियां करने लगे, तब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई. परिजनों ने देखा कि पास ही जहर पड़ा हुआ है. दोनों बालक को तत्काल सिम्स में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गांव में जैसे ही यह खबर फैली. आस पास के लोग जुटे और आनन-फानन में बच्चों को सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया.
ETV भारत लोगों से अपील करता है कि घर में ऐसी दवाइयां बच्चों की पहुंच से दूर रखे. ऐसे कीटनाशक को अगर घर में रखे तो एहतियात बरतें.