बिलासपुर: बेलगहना थाने क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस की नाकेबंदी देख एक ट्रक ड्राइवर के ट्रक को बैक गियर में ही भगाते हुए फरार होने की कोशिश के दौरान दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए. इसके बाद भीड़ ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर समेत एक शख्स की जमकर पिटाई की. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल, पूरा मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मवेशियों की तस्करी की सूचना मिली. बिलासपुर से केन्दा की ओर आ रहा ट्रक मवेशियों को लेकर उत्तरप्रदेश जाने वाला था. सूचना मिलते ही दारसागर मोड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ी का इंतजार करने लगी. कुछ देर के बाद गाड़ी दारसागर मोड़ पहुंची. मवेशियों से भरे ट्रक ड्राइवर की नजर जैसे ही पुलिस की नाकेबंदी पर पड़ी, ड्राइवर बेक गियर में ट्रक भगाने लगा. इस दौरान दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए.
आस-पास के लोगों और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर समेत एक तस्कर की जमकर पिटाई की. घायलों को इलाज के लिये सिम्स भेज दिया गया है, वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मवेशियों को गौ-शाला भेज दिया है. मामले में सभी के बयान लेने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.