ETV Bharat / state

बिलासपुर: नाकेबंदी देख ट्रक ड्राइवर के भागने की कोशिश में दो बाइक सवार घायल - बेलगहना थाना क्षेत्र

बेलगहना थाने क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस की नाकेबंदी देख एक ट्रक ड्राइवर के ट्रक को बैक गियर में ही भगाते हुए फरार होने की कोशिश के दौरान दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए

नाकेबंदी देख ट्रक ड्राइवर के भागने की कोशिश में दो बाइक सवार घायल
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:56 PM IST

बिलासपुर: बेलगहना थाने क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस की नाकेबंदी देख एक ट्रक ड्राइवर के ट्रक को बैक गियर में ही भगाते हुए फरार होने की कोशिश के दौरान दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए. इसके बाद भीड़ ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर समेत एक शख्स की जमकर पिटाई की. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल, पूरा मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मवेशियों की तस्करी की सूचना मिली. बिलासपुर से केन्दा की ओर आ रहा ट्रक मवेशियों को लेकर उत्तरप्रदेश जाने वाला था. सूचना मिलते ही दारसागर मोड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ी का इंतजार करने लगी. कुछ देर के बाद गाड़ी दारसागर मोड़ पहुंची. मवेशियों से भरे ट्रक ड्राइवर की नजर जैसे ही पुलिस की नाकेबंदी पर पड़ी, ड्राइवर बेक गियर में ट्रक भगाने लगा. इस दौरान दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए.

आस-पास के लोगों और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर समेत एक तस्कर की जमकर पिटाई की. घायलों को इलाज के लिये सिम्स भेज दिया गया है, वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मवेशियों को गौ-शाला भेज दिया है. मामले में सभी के बयान लेने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

बिलासपुर: बेलगहना थाने क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस की नाकेबंदी देख एक ट्रक ड्राइवर के ट्रक को बैक गियर में ही भगाते हुए फरार होने की कोशिश के दौरान दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए. इसके बाद भीड़ ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर समेत एक शख्स की जमकर पिटाई की. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल, पूरा मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मवेशियों की तस्करी की सूचना मिली. बिलासपुर से केन्दा की ओर आ रहा ट्रक मवेशियों को लेकर उत्तरप्रदेश जाने वाला था. सूचना मिलते ही दारसागर मोड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ी का इंतजार करने लगी. कुछ देर के बाद गाड़ी दारसागर मोड़ पहुंची. मवेशियों से भरे ट्रक ड्राइवर की नजर जैसे ही पुलिस की नाकेबंदी पर पड़ी, ड्राइवर बेक गियर में ट्रक भगाने लगा. इस दौरान दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए.

आस-पास के लोगों और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर समेत एक तस्कर की जमकर पिटाई की. घायलों को इलाज के लिये सिम्स भेज दिया गया है, वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मवेशियों को गौ-शाला भेज दिया है. मामले में सभी के बयान लेने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Intro:CG_BLS_TASKAR_SCRIPT_3005_CGC10013

बिलासपुर बेलगहना चौकी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस की नाकेबंदी देख एक ट्रक चालक अपने ट्रक को बैक गेयर में ही भगाते हुये वहा से फारार होना चाहा पर ऐसा करने के चक्कर में दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गये और घायल हो गये जिसके बाद भीड़ ने ट्रक चालक और हेल्फर समेत एक और शख्स की जमकर पिटाई कर दी सभी घायलों को इलाज के लिये सिम्स भेज दिया गया है पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जूट गयी है।
दरअसल पुरा मामला बेलगहला चौकी क्षेत्र का है जहा पर कल शाम को पुलिस को सुचना मिली की एक ट्रक क्रमांक यू पी 78 पी एम 9831 जो की बिलासपुर की ओर से केन्दा की ओर आ रहा है और वो ट्रक मवेशियों को लेकर उत्तरप्रदेश जायेगा और उसमें मवेशियों की तस्करी की जा रही है पुलिस ने सुचना के बाद तत्काल बेलगहना चौकी इलाके के दारसागर मोड़ के पास नाकेबंदी कर उस बाहन का इतजार करने लगी कुछ देर के बाद वह वाहन दारसागर मोड़ पहुचा और मवेशियों से भरे ट्रक के चालक की नजर जैसे ही पुलिस की नाकेबंदी पर पड़ी तत्काल चालक बेक गेयर में ट्रक भगाने लगा जिससे कारण सड़क पर चल रहे दो बाइक सवार भी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गये जिसके बाद आसपास के लोग और पुलिस दोडाकर ट्रक में सवार चालक ट्रक हेल्फर और तस्कर की जमकर पिटाई की पुलिस ने भी काफी देर के बाद लोगों के गुस्से को शांत करा पायी लोगों की पिटाई से ट्रक में सवार चालक हेल्फर और मवेशी तस्करों को भी चोट आयी तो दो बाइक सवार जो ट्रक की चपेट में आये सभी को इलाज के लिये सिम्स भेज दिया गया है वही पुलिस ट्रक को भी जप्त कर लिया है और मवेशियों को गौशाला भेज दिया है।वही पुलिस की माने तो मामले में स्थानीय लोगों की भी मिली भगत है मामले सभी के बायान लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी।......



Body:CG_BLS_TASKAR_SCRIPT_3005_CGC10013Conclusion:CG_BLS_TASKAR_SCRIPT_3005_CGC10013
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.