बिलासपुर : व्यापार विहार इलाके में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है.पुलिस ने मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से चार लाख रुपए नकदी और फोन बरामद किए गए हैं. आपको बता दें कि सुरेश हिन्दुजा ने सिविल लाईन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सुरेश का व्यापार विहार में हिंदूजा ट्रेडर्स नाम की होल सेल शॉप है. सुरेश ने ग्वालियर में अपने पैतृक निवास को बेचकर अपने किराए के मकान में छिपाकर रखा था.
कब हुई थी चोरी ? : 21 अक्टूबर को सुरेश अपने मकान में ताला लगाकर दुकान गया.लेकिन जब शाम को वापस लौटा तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा था. साथ ही अटैची में रखे नकद 90000 रूपए सहित एक मोबाइल कोई अज्ञात चोरी करके ले गया था. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों के पैसे भी चोरी हुए हैं. कुल मिलाकर 7 लाख की चोरी का मामला दर्ज हुआ.
कैसे पकड़ा गया आरोपी ? : सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर एसीसीयु की संयुक्त टीम बनाई और चोर की तलाश में लग गई. इसी दौरान थाना क्षेत्र के आकाश डहरिया नाम का युवक अपने पारिवारिक काम में लगातार पैसे खर्च करने की सूचना पुलिस को मिली.जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कमरे के अंदर जाने पर दो कमरों में कुछ नही मिला. अंदर के बेडरूम के पलंग के गददा को उठाकर देखा तो एक बैग में 90 हजार रूपये और दूसरे कमरे में 6 लाख 10 हजार रुपए थे.जिसे उसने चोरी कर लिया. चोरी के पैसों को वो अपनी मां को लाकर दे दिया.
जमीन खरीदने का था प्लान : आरोपी ने मिनीमाता नगर में एक जमीन खरीदने के लिए सौदा कर रहा था.लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई.आखिरकार अब मां बेटा दोनों चोरी के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख 3 हजार रुपए नकद और मोबाइल जब्त किया है.