ETV Bharat / state

बिलासपुर: प्रवासी मजदूर को लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

शहर के व्यापार विहार इलाके में एक मजदूर के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है.

author img

By

Published : May 26, 2020, 8:02 PM IST

accused of robbery arrested
लूट के आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे मजदूर अब अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इनकी मजबूरी का फायदा उठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

मरवाही के करसीवां का रहने वाला आदेश मार्को रायपुर में मजदूरी करने गया था. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण वह घर वापस आ रहा था. रायपुर से ट्रक में बैठकर वह बिलासपुर पहुंचा और तिफरा बस स्टैंड से रतनपुर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया. बाद में ऑटो चालक ने शॉर्टकट रास्ते के बहाने मजदूर को व्यापार विहार के सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू की नोक पर मजदूर से 2000 रुपए नगद और मोबाइल लूट लिया.

पढ़ें: अंबिकापुर पहुंचेगी पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कलेक्टर ने लिया जायजा

मजदूर ने नोट कराया ऑटो का नंबर

मजदूर ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत तारबहार थाने में दर्ज करवाई और बताया कि लूटपाट करने वाले लोग एक-दूसरे को सलमान और बाबू के नाम से पुकार रहे थे. मजदूर ने पुलिस थाने में ऑटो का रेजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज करवाया.

दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

मामले में कार्रवाई करते हुए तारबहार थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने कुछ ही घंटों के अंदर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट की रकम और सामान भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू और ऑटो को भी जब्त कर लिया है.

बिलासपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे मजदूर अब अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इनकी मजबूरी का फायदा उठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

मरवाही के करसीवां का रहने वाला आदेश मार्को रायपुर में मजदूरी करने गया था. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण वह घर वापस आ रहा था. रायपुर से ट्रक में बैठकर वह बिलासपुर पहुंचा और तिफरा बस स्टैंड से रतनपुर जाने के लिए एक ऑटो बुक किया. बाद में ऑटो चालक ने शॉर्टकट रास्ते के बहाने मजदूर को व्यापार विहार के सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू की नोक पर मजदूर से 2000 रुपए नगद और मोबाइल लूट लिया.

पढ़ें: अंबिकापुर पहुंचेगी पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, कलेक्टर ने लिया जायजा

मजदूर ने नोट कराया ऑटो का नंबर

मजदूर ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत तारबहार थाने में दर्ज करवाई और बताया कि लूटपाट करने वाले लोग एक-दूसरे को सलमान और बाबू के नाम से पुकार रहे थे. मजदूर ने पुलिस थाने में ऑटो का रेजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज करवाया.

दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

मामले में कार्रवाई करते हुए तारबहार थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने कुछ ही घंटों के अंदर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट की रकम और सामान भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू और ऑटो को भी जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.